हिलसा में जाम की गंभीर समस्या पर प्रशासन सख्त
शहर में लगातार गंभीर होती जा रही जाम की समस्या को लेकर प्रशासन अब पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है.
हिलसा. शहर में लगातार गंभीर होती जा रही जाम की समस्या को लेकर प्रशासन अब पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार की संध्या अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल की अध्यक्षता में अधिकारियों एवं वार्ड पार्षदों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जाम के मुख्य कारणों अतिक्रमण, अनियंत्रित यातायात और ई-रिक्शा संचालन पर विस्तार से चर्चा हुई और कई कड़े निर्देश जारी किये गये. नगर परिषद प्रतिनिधियों ने बताया कि पूर्व में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अधिकांश अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं, लेकिन कई दुकानदार पुनः अस्थायी रूप से दुकान के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण कर रहे हैं. इस पर एसडीओ ने निर्देश दिया कि 02 से 03 दिन तक व्यापक प्रचार-प्रसार कर दुकानदारों को चेतावनी दी जाये. इसके बाद भी अतिक्रमण करने पर भारी जुर्माना और आवश्यकता पड़ने पर सामान जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सड़क चलने के लिए होती है, किसी भी परिस्थिति में सड़क पर वाहन खड़ा करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. यदि कोई वाहन 3 मिनट से अधिक सड़क पर रुका पाया गया, तो उस पर भी कार्रवाई की जायेगी. बिहार रोड में जहां-तहां बसों के ठहराव पर नाराजगी जताते हुए एसडीओ ने डीटीओ को पत्र भेजकर बसों के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड का निर्माण हो चुका है, इसके बावजूद वहां से एक भी बस का संचालन नहीं होना प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है. बैठक में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि पटेल नगर में फुटपाथ दुकानदारों के लिए नया स्थान चिन्हित किया जाये. साथ ही शहर में तीन स्थानों पर बाइक स्टैंड बनाए जाने की आवश्यकता पर भी सहमति बनी. यह भी निर्णय लिया गया कि शहर में सुबह 8 बजे से पहले और रात 8 बजे के बाद ही दुकानों का माल उतारा जाएगा, ताकि दिन में माल उतारने के कारण लगने वाले जाम से निजात मिल सके. बैठक में सुझाव दिया गया कि शहर के भीतर केवल टोटो का संचालन हो और उसका भाड़ा भी निर्धारित किया जाए, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे. कहा कि जाम और अतिक्रमण की समस्या के स्थायी समाधान को लेकर 16 दिसंबर को दुकानदार संघ, बस यूनियन, टेंपो एवं इ-रिक्शा संघ सहित विभिन्न संगठनों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें कई अहम निर्णय लिये जायेंगे. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर कुमार, बीडीओ अमर कुमार, मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बृजेश कुमार मोर्य, थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, वार्ड पार्षद विजय विजेता, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नवीन कुमार, पप्पू कुमार, नीतीश कुमार, गौरी कुमार सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
