विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
थाना क्षेत्र के सतनाग गांव में रविवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृतका की पहचान 19 वर्षीय सुनीता देवी के रूप में हुई है.
चंडी. थाना क्षेत्र के सतनाग गांव में रविवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृतका की पहचान 19 वर्षीय सुनीता देवी के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुनीता ने अपने घर में साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की खबर मिलते ही मृतका के मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के समय तय किए गए दहेज की पूरी रकम व सामान नहीं मिलने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने सुनीता को प्रताड़ित किया और अंततः साड़ी का फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि सुनीता की शादी महज चार माह पहले धूमधाम से हुई थी, लेकिन विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा था. मायके वालों का कहना है कि लगातार मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के कारण ही सुनीता की जान गई है. घटना की जानकारी मिलते ही चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने कहा कि परिजनों के लिखित आवेदन मिला है और उसके आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा और आरोपों की जांच की जायेगी. इस दुखद घटना के बाद मृतका के मायके और ससुराल पक्ष के बीच तनाव का माहौल है. ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
