बांस हटाने के विवाद में युवक पर चलायी गोली, बाल-बाल बचेसीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही अपराधियों की तलाशफायरिंग कर दहशत फैलाते हुए भागे अपराधी, दो खोखा बरामदफोटो – राजगीर के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती घायल युवकप्रतिनिधि, राजगीर.शहर के पुरानी पेट्रोल पंप के समीप एक दुकानदार पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित शहर के ही दांगी टोला निवासी प्रेम प्रकाश उर्फ पंकज ने बताया कि चार अज्ञात अपराधी उनकी दुकान पर आये. पीड़ित के विरोध करने पर एक अपराधी ने पिस्तौल से गोली चला दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया़ घटना के बाद सभी अपराधी फरार हो गए. भागते समय एक अन्य अपराधी ने भी हवा में फायरिंग की. पीड़ित द्वारा राजगीर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है. घायल अवस्था में पंकज को अनुमंडलीय अस्पताल, राजगीर में भर्ती कराया गया है. पीड़ित प्रेम प्रकाश ने बताया कि रविवार को पीसीसी ढलाई होने के कारण बांस से रास्ता बंद किया गया था. दो बाइक सवार युवक जबरन बांस हटाने की कोशिश करने लगा. बांस को हटाने से मना करने पर मारपीट उसके द्वारा किया गया. आसपास के लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. लेकिन सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे एक युवक कमरा किराये पर लेने के बहाने उन्हें बुलाया. तभी चारों युवकों द्वारा उसपर अचानक हमला कर दिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके से दो कारतूस का खोखा बरामद किया है. थानाध्यक्ष रमण कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों में चारों आरोपियों की तस्वीरें और गतिविधियां कैद हुई हैं. पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

प्रतिनिधि, राजगीर.शहर के पुरानी पेट्रोल पंप के समीप एक दुकानदार पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 28, 2025 9:38 PM

प्रतिनिधि, राजगीर.

शहर के पुरानी पेट्रोल पंप के समीप एक दुकानदार पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित शहर के ही दांगी टोला निवासी प्रेम प्रकाश उर्फ पंकज ने बताया कि चार अज्ञात अपराधी उनकी दुकान पर आये. पीड़ित के विरोध करने पर एक अपराधी ने पिस्तौल से गोली चला दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया़ घटना के बाद सभी अपराधी फरार हो गए. भागते समय एक अन्य अपराधी ने भी हवा में फायरिंग की. पीड़ित द्वारा राजगीर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है. घायल अवस्था में पंकज को अनुमंडलीय अस्पताल, राजगीर में भर्ती कराया गया है. पीड़ित प्रेम प्रकाश ने बताया कि रविवार को पीसीसी ढलाई होने के कारण बांस से रास्ता बंद किया गया था. दो बाइक सवार युवक जबरन बांस हटाने की कोशिश करने लगा. बांस को हटाने से मना करने पर मारपीट उसके द्वारा किया गया. आसपास के लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. लेकिन सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे एक युवक कमरा किराये पर लेने के बहाने उन्हें बुलाया. तभी चारों युवकों द्वारा उसपर अचानक हमला कर दिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके से दो कारतूस का खोखा बरामद किया है. थानाध्यक्ष रमण कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों में चारों आरोपियों की तस्वीरें और गतिविधियां कैद हुई हैं. पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है