डीइओ के खिलाफ शिक्षक ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा के खिलाफ सदर प्रखंड के मंदना गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सूर्य नारायण चौधरी ने दलित उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अनुसूचित जाति जनजाति थाने में आवेदन सौंपा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 25, 2025 9:44 PM

शेखपुरा. जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा के खिलाफ सदर प्रखंड के मंदना गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सूर्य नारायण चौधरी ने दलित उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अनुसूचित जाति जनजाति थाने में आवेदन सौंपा है. इस संबंध में शिक्षक ने कहा है कि विद्यालय की एक छात्रा के प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर कराने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय गए थे. इसी दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनका अपमान किया है. इसके साथ ही शिक्षा पदाधिकारी पर नजराना मांगने का भी आरोप लगाया गया है, और नजराना नहीं दिये जाने पर नामांकन रजिस्टर को जप्त कर लेने का आरोप लगाया गया है. इधर, इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विद्यालय परीक्षा प्रमाण पत्र और रजिस्टर में छात्र के नाम में अंतर रहने को लेकर शिक्षक को इस सुधारने का निर्देश दिया गया था जिसे गलत रूप में परोसा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है