माय भारत कार्यक्रम के तहत राजगीर में निकला एकता व सद्भाव का विशाल मार्च

माय भारत कार्यक्रम के तहत पर्यटक नगरी राजगीर में मंगलवार को यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया.

By AMLESH PRASAD | November 25, 2025 10:42 PM

राजगीर. माय भारत कार्यक्रम के तहत पर्यटक नगरी राजगीर में मंगलवार को यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर से हुई. इस पदयात्रा में एनसीसी कैडेट्स, स्कूलों के विद्यार्थी, राजकीय डिग्री कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवक और स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए. उत्साह से भरपूर यह पदयात्रा राष्ट्रीय एकता का संदेश लिए आगे बढ़ी. सांसद कौशलेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर मार्च को रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी में देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं. उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का भविष्य युवाओं के कंधों पर टिका है. ऐसे कार्यक्रमों से उनके भीतर राष्ट्रीय चेतना का विस्तार होता है. सांसद ने यह भी बताया कि पूरा देश लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहा है. यह आयोजन उनके उस योगदान को स्मरण करने का अवसर है, जिसके बल पर उन्होंने खंड-खंड बंटे भारत को अखंड स्वरूप प्रदान किया था. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने वाले ऐसे समारोह वास्तव में अखंड भारत की संकल्पना को प्रतिबिंबित करते हैं. यूनिटी मार्च विद्यालय से निकलकर मुख्य मार्गों से गुजरता हुआ शहरवासियों को एकता और सद्भाव का संदेश देता आगे बढ़ा. प्रतिभागियों के हाथों में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विरासत पर आधारित पोस्टर और नारे की तख्तियां थे. इनसे पूरे क्षेत्र का वातावरण सकारात्मक और प्रेरणादायी बन गया. कार्यक्रम में पीएम श्री जेएनवी के प्राचार्य विनित कुमार शुक्ला, राजकीय डिग्री महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ मोसर्रत जहां, जिला खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश, माय भारत की डीवाइओ दीक्षा मिश्रा, एनएसएस पदाधिकारी डॉ कामना और सृजन के निदेशक भैया अजीत सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है