सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से डीइओ ने जर्जर विद्यालयों की मांगी सूची
उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर बिहार शरीफ के द्वारा विगत 2 दिसंबर के अंक में गिरियक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बेलदरिया के जर्जर भवन में संचालित होने की खबर प्राथमिकता से प्रकाशित की गयी थी.
बिहारशरीफ. जिला शिक्षा पदाधिकारी नालंदा आनंद विजय के द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर जिले के नितांत मरम्मत की आवश्यकता वाले जर्जर प्रारम्भिक विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया गया है. इससे जिले के जर्जर भवन में संचालित सरकारी विद्यालयों के दिन बहुरने की उम्मीद बढ़ गयी है. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर बिहार शरीफ के द्वारा विगत 2 दिसंबर के अंक में गिरियक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बेलदरिया के जर्जर भवन में संचालित होने की खबर प्राथमिकता से प्रकाशित की गयी थी. इसके पूर्व भी गिरियक प्रखंड के ही प्राथमिक विद्यालय ईसापुर में छज्जा गिरने से छ: बच्चों के घायल होने की खबर भी प्राथमिकता से प्रकाशित की गई थी. प्रभात खबर के इस खबर का जिला शिक्षा कार्यालय नालंदा पर गहरा असर पड़ा. जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा 04 दिसंबर को ही जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर जर्जर भवन में संचालित विद्यालयों की सूची अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इससे जिले के छात्र अभिभावक तथा शिक्षक भी प्रभात खबर कि इस प्रयास की प्रशंसा कर रहे हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने पत्र में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2025- 26 अंतर्गत बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम पटना के द्वारा निविदा के माध्यम से जर्जर भवन का जीर्णोद्धार किया जाना है. इसके पूर्व में भी भवन मरम्मत के लिए जिले के सभी विद्यालयों को 50 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी थी. उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड संसाधन केंद्र स्तर पर कैंप मोड में प्रधानाध्यापकों तथा प्रधान शिक्षकों की बैठक कर विद्यालय मरम्मत कार्य के लिए पूर्व में दी गयी राशि की समीक्षा करने के साथ-साथ नितांत मरम्मत की आवश्यकता वाले विद्यालयों को चिह्नित करने का सख्त निर्देश दिया है. मरम्मत से वंचित रहने पर बीईओ पर होगी कार्रवाई : जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि नितांत मरम्मत की आवश्यकता वाले किन-किन विद्यालयों में किस प्रकार की मरम्मत की नितांत आवश्यकता है? मरम्मत कार्य में चहारदीवारी मरम्मत, वर्ग कक्ष मरम्मत, शौचालय मरम्मती, रसोईघर की मरम्मत, लाइब्ररी मरम्मती, स्टॉफ रूम मरम्मत, स्मार्ट वर्ग कक्ष मरम्मत आदि की भी ब्यौरा मांगी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा दो दिनों के भीतर नितांत मरम्मत की आवश्यकता वाले ऐसे विद्यालयों का ब्यौरा देने का सख्त निर्देश दिया है. यदि ब्यौरा प्रस्तुत किए जाने के बावजूद भी कोई विद्यालय बाद में मरम्मत से वंचित रह जाता है, तो वैसे स्थिति में संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
