सुधा मिल्क पार्लर में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग

शहर के स्टेशन रोड में उत्पाद विभाग कार्यालय से सटे सुधा मिल्क पार्लर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 14, 2025 10:24 PM

शेखपुरा. शहर के स्टेशन रोड में उत्पाद विभाग कार्यालय से सटे सुधा मिल्क पार्लर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ. दिन के करीब 11 बजे आग लगने के बाद उठते हुए धुओं को देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन कर्मियों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया. इस मौके पर पहुंचे सुधा मिल्क पार्लर के संचालक नयन कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने से दुकान में रखें फ्रिज, दूध, आइसक्रीम, लस्सी, कोल्ड्रिंग सहित सामग्री सामान नष्ट हो गया. जब आग लगी तब उनकी दूकान बंद थी. आग लगने की सूचना मिलने पर वह दूकान पहुंचे. तो यहां सारा सामन जला हुआ पाया. दूकान संचालक ने बताया चुकी दूकान बंद थी इसलिए आग लगने की जानकारी लोगों को जब तक मिल पाती आग की लपटें ने पुरे दूकान को अपनी चपेट में ले लिया था. आग की उठती हुई लपटों को देखकर लोगों को आग लगने की जानकारी मिल पायी. इसके कारण दूकान पर रखी दो दीप फ्रीजर सहित सारी सामग्री जलकर नष्ट हो गई. इससे करीब ढाई लाख रुपए से अधिक का नुकसान पहुंचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है