अतिक्रमण हटाओ अभियान के आठवें दिन 21 अतिक्रमणकारियों से वसूला गया डेढ़ लाख जुर्माना

शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के आठवें दिन गुरुवार को कुल 21 अतिक्रमणकारियों से करीब डेढ़ लाख रूपये जुर्माना वसूला गया.

By AMLESH PRASAD | December 4, 2025 10:35 PM

बिहारशरीफ. शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के आठवें दिन गुरुवार को कुल 21 अतिक्रमणकारियों से करीब डेढ़ लाख रूपये जुर्माना वसूला गया. इस दौरान सोहसराय किसान कॉलेज से लेकर बाइपास 17 नंबर पार तक दर्जनोंं अस्थायी अतिक्रमण को बुलडोजर एवं हथैाड़े से नगर निगम के कर्मियों ने हटाया. हालांकि नगर निगम के इस अभियान के दौरान कार्य कर रहे कर्मियों को अतिक्रमणकारियों का कुछ विरोध भी सहना पड़ा. लेकिन मौके पर मौजूद पदाधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर अतिक्रमण हटने के फायदे से जब अवगत कराया तो लोग शांत हो गये. अभियान में शामिल नगर निगम के कर्मी बुलडोजर, कुदाल, फावड़ा, ट्रैक्टर एवं मिनी बॉब कैट मशीन समेत कई अन्य संसाधन से लैस थे. अभियान का नेतृत्व नगर निगम के उप नगर आयुक्त शम्स रजा कर रहे थे. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों में अचानक उहापोह की स्थिति भी बन गयी. नगर निगम के सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अभियान चलाने के पूर्व इस क्षेत्र में माइकिंग कर अतिक्रमणकारियों को कहा गया था कि वे खुद अपना अतिक्रमण हटा लें. लेकिन माइकिंग के बाद अधिकांश अतिक्रमणकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया़ अंत में नगर निगम द्वारा ऐसे अतिक्रमण को बुलडोजर एवं हथौड़े की मदद से तोड़कर हटाया गया. 500 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक वसूला जुर्माना : निगम के टैक्स इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों से 500 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक जुर्माना वसूला गया है. जिस अतिक्रमणकारी के अतिक्रमित जगह का जितना बड़ा दायरा पाया गया, जुर्माना की राशि इसी दायरा के अनुसार वसूला गया है. उन्होंने बताया कि न्यूनतम जुर्माना की राशि 500 रुपये जबकि अधिकतम जुर्माना की राशि 10 हजार रुपये वसूला गया है. नगर निगम की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में जुर्माना भरने के भय से हड़कंप मच गया. 27 नवंबर से चलाया जा रहा अभियान : शहर में 27 नवंबर से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान अतिक्रमण हटाने के साथ दोषी लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. अभियान के लिए गठित टीम निरंतर काम कर रही है. अतिक्रमणकारियों को सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं कि भविष्य में दोबारा इन जगहों पर अतिक्रमण न करें. दोबारा ऐसा करने पर बिहार नगरपालिका अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जायेगी. -दीपक कुमार मिश्रा, नगर आयुक्त्, बिहारशरीफ नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है