पहलगाम हमले के विरोध में काला पट्टी बांधकर निकाला कैंडल मार्च
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के कायराना आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष पर्यटकों की याद में सोमवार की शाम हिलसा के निजी विद्यालय संघ के सदस्यों के द्वारा बाह पर काला पट्टी बांधकर कैंडल मार्च निकाला.
हिलसा. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के कायराना आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष पर्यटकों की याद में सोमवार की शाम हिलसा के निजी विद्यालय संघ के सदस्यों के द्वारा बाह पर काला पट्टी बांधकर कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च हिलसा पटेल नगर,बस स्टैंड से, योगीपुर मोड, सिनेमा मोड, मेन रोड होते हुए हिलसा थाना के पास स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर कैंडल जलाकर हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस दौरान संघ के सदस्यों ने कहा कि देश में आतंकियों द्वारा पर्यटकों पर हमला करना कायरता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि इस दुस्साहसिक कृत्य के दोषियों को उनके अपराधों की कठोर सजा मिलनी चाहिए. घटना की निंदा करते हुए कि सरकार से मांग की आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए न केवल हमलावरों को बल्कि उन्हें शरण देने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाये जायें। इस प्रकार की घटना देश की अखंडता और शांति के लिए गंभीर चुनौती हैं. इस क्रूरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान मार्च में संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, अश्वनी कुमार, विनय कुमार,संतोष कुमार,चन्द्रभूषण आर्य, रविशंकर कुमार, शंभू शरण सिंह,डॉ. उपेंद्र सिंह, डॉ़ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह,सतीश कुमार,विजेंद्र शर्मा,संतोष तिपाठी,अशोक कुमार,राजेश कुमार, मृत्युंजय कुमार,संजय कुमार वर्मा सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
