राजगीर के प्रखंड कृषि कार्यालय में बीज चोरी का तांडव, तीन दिन में 288 किलो बीज गायब
राजगीर प्रखंड कृषि कार्यालय में बीज चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. इससे कृषि विभाग में गहरी चिंता व्याप्त है.
राजगीर. राजगीर प्रखंड कृषि कार्यालय में बीज चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. इससे कृषि विभाग में गहरी चिंता व्याप्त है. मात्र तीन दिनों के भीतर कुल 288 किलोग्राम गेहूं और चना बीज अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया है. घटनास्थल के आसपास लगाये गये कृषि विभाग और नगर परिषद के सीसीटीवी कैमरों में अपराधियों की तस्वीरें स्पष्ट रूप से कैद हो चुकी है. इसके बावजूद उनकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है. बीज वितरण कार्य से जुड़े मां लक्ष्मी एग्रो एजेंसी, सैदी कतरीसराय के प्रोपराइटर जयशंकर प्रसाद के माध्यम से किसानों को बीआरबीएन से प्राप्त बीज का वितरण प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर से ही किया जाता है. इसी बीच बीज वितरक की शिकायत पर 18 और 29 नवंबर को राजगीर थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बीएओ महेन्द्र कुमार के अनुसार 18 नवंबर को 200 किलो गेहूं बीज, 29 नवंबर को 24 किलो चना और 20 किलो गेहूं बीज तथा 30 नवंबर को 44 किलो चना बीज की चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि लगातार हो रही इन घटनाओं के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा अबतक कोई एक्शन नहीं लिया गया है, जिसके कारण अपराधी बेखौफ हैं। बीज चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है. बीएओ महेन्द्र कुमार ने उच्चाधिकारियों को संबोधित पत्र में कहा है कि सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की गतिविधियां साफ दिख रही है. किंतु कार्रवाई नहीं होने से उनका मनोबल बढ़ा हुआ है. उन्होंने उच्चाधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. इससे सरकारी योजनाओं के तहत किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराने में बाधा उत्पन्न हो रही है. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी करने और कृषि कार्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
