1101 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
प्रखंड के उतरथु पंचायत के मसिया बिगहा गांव में श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को 1101 महिलाओं व कुमारी कन्याओं के द्वारा कलशयात्रा निकाली गयी.
बिंद. प्रखंड के उतरथु पंचायत के मसिया बिगहा गांव में श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को 1101 महिलाओं व कुमारी कन्याओं के द्वारा कलशयात्रा निकाली गयी. यह कलशयात्रा अलीपुर मठ से गंगाजल भरी कर बिशुनपुर टोला होते हुए मुफ्तीपुर होते हुए हनुमान मंदिर, देवी मंदिर होते हुए यज्ञशाला मंडप में रखा गया. 16 मई से 26 मई तक राम कथा और रासलीला का आयोजन किया जाएगा. यज्ञ समिति के अध्यक्ष नितिन कुमार ने बताया कि कथा वाचक सुमेरु पीठ बनारस के गोपाल जी महाराज और काशी बनारस के पुज्या पंडित देवी आराधना के द्वारा राम कथा का श्रवण किया जाएगा और बृंदावन के देवेंद्र शर्मा के रासलीला मंडली के द्वारा रासलीला का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि रासलीला समाप्ति के बाद 27 मई को भव्य देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा. जिसमें लोक गायक ज्योति माही, पिण्टु राजा व सिद्धी पाण्डे सहित कई अन्य कलाकार अपनी-अपनो प्रस्तुति भी देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
