बिहार में बारिश बनी आफत, 13 जिलों में 6 लोगों की गयी जान, जानिए मौसम विभाग का अलर्ट..

बिहार में बारिश आफत बनकर बरस रही है. 13 जिलों में 6 लोगों की मौत हो गयी है. कहीं लोग ठनके की चपेट में पड़कर जान गंवा बैठे तो कहीं अन्य कारणों से. वहीं जमुई में पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया. जानिए क्या कहता है मौसम विभाग..

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 24, 2023 7:19 AM
an image

Bihar Weather Report : दक्षिण-पश्चिम मानसून बिहार में एक बार फिर सक्रिय हो गया है. पूरे प्रदेश में शुक्रवार से ही अच्छी वर्षा हो रही है. शनिवार को भी बारिश का दौर जारी है, जो पूरे राज्य भर के लगभग सभी जिलों में हुई है. इस कारण प्रदेश में पिछले 24 घंटों में करीब 70 मिलीमीटर औसत बारिश रिकॉर्ड की गयी. बारिश ने गर्मी और उमस से लोगों को राहत तो दी है, लेकिन इसके कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. शहरों में सड़कों व नालों का फर्क मिट गया है. घरों और सरकारी कार्यालयों में बारिश का पानी घुस गया है. मिथिलांचल में अस्पतालों की इमरजेंसी, ओपीडी व वार्डों तक पानी घुसा गया है. कोसी-सीमांचल व पूर्व बिहार में के 13 जिलों में छह लोगों की मौत हुई. जमुई में बरनार काजवे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. कई इलाकों में रेलवे ट्रैक जलमग्न हो गया. इधर, शुक्रवार को पटना में 61 एमएम की जोरदार बारिश हुई. सड़क पर डेढ़ से दो फुट तक पानी जम गया है.


कोसी-सीमांचल अस्त-व्यस्त

कोसी-सीमांचल व पूर्व बिहार में बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. इसके कारण शहरों की गलियों में जलजमाव हो गया, वहीं बाजार पर भी प्रतिकूल असर पड़ा. बारिश के दौरान जहां 13 जिलों में छह लोगों की मौत हुई, वहीं घंटों बिजली संकट लोगों को झेलना पड़ा. बांका की बैदपुर पंचायत के भट्टाचक मझगांय गांव में घर का कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर रामबरण तांती की 53 वर्षीय पत्नी गुंजो देवी की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से भी अधिक लोग जख्मी हो गये हैं.

जमुई में पुल क्षतिग्रस्त, लखीसराय में रेलवे ट्रैक पर पानी

जमुई के सोनो प्रखंड मुख्यालय से पश्चिमी क्षेत्र के कम-से-कम 9 पंचायत व दर्जनों गांव को जोड़ने वाला उपयोगी बरनार काजवे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पानी के तेज बहाव के कारण दस पीलर पानी में समा गया और काजवे का बड़ा भाग धंस गया. शेष भाग में कई स्थान पर दरार आ गया. काजवे क्षतिग्रस्त होने से वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया. लखीसराय के कजरा में रेलवे ट्रैक जलमग्न हो गया. शुक्रवार रात 12 बजे रेलवे नाला जाम होने के कारण बारिश का पानी का निकास नहीं हो पाया और पानी रेलवे ट्रैक पर आ गया. पानी से अप रेल लाइन का स्लीपर लगभग ढाई घंटा डूबा रहा. रेलकर्मियों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद पानी निकाला गया.

मिथिलांचल : घरों से लेकर दफ्तरों तक पानी

मिथिलांचल (दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर) में दो दिनों से हो रही बारिश से शहर से लेकर ग्रामीणों इलाकों में पानी भर गया है. शहरों में तो सड़कों व नालों का फर्क ही मिट गया है. घरों और सरकारी कार्यालयों में बारिश का पानी घुस गया है. अस्पतालों की इमरजेंसी, ओपीडी व वार्डों तक पानी घुसा गया है. दरभंगा शहर पानी-पानी हो गया है. डीएमसीएच के भूतल पर स्थित प्राय: विभागों में पानी घुस गया है. मरीज बेड पर पड़े हैं, नीचे फर्श पर पानी जमा है. समस्तीपुर में व्यवहार न्यायालय परिसर, सदर अस्पताल सहित कई कार्यालयों का परिसर जलमग्न हो गया. मधुबनी में भी यही हाल है.

गया में दो पशुपालकों की मौत

गया के डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के फुलेलडीह गांव में शनिवार की शाम वज्रपात से दो किशोरियों की मौत हो गयी. दोनों खेतों में मवेशियों को चरा रही थीं, इसी बीच वज्रपात हुआ, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों में फुलेलडीह गांव के मुनारिक भुइयां की 16 वर्षीय बेटी सुग्गी कुमारी व विनोद भुइयां की 12 वर्षीय बेटी रानी कुमारी है. वहीं बांका में भी ठनका गिरने से एक 28 वर्षीय महिला की मौत हो गयी.

बिहार का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार को भी राज्य के लगभग जिलों में हल्की और तेज बारिश होने की संभावना है. किशनगंज, अररिया और सुपौल के एक-दो स्थानों पर भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, मधुबनी के एक – दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर संभावना जतायी गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार से मौसम का मिजाज में बदलाव होगा लोगों को उमस से राहत मिलेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version