Bihar Weather Report: बिहार में छठ के दोनों दिन कैसा रहेगा मौसम? जानें अगले 72 घंटे की वेदर रिपोर्ट

Bihar Weather Report: बिहार में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. अब ठंड ने भी दस्तक दे दी है. गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है. वहीं छठ के लिए दो दिन अर्ध्य के दौरान मौसम का मिजाज कैसा रहेगा जानिये वेदर रिपोर्ट...

By Prabhat Khabar Print Desk | October 29, 2022 8:44 AM

Bihar Weather Report: दिवाली के बाद बिहार में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. अब लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो चुका है. वहीं मौसम ने भी अब करवट लेनी शुरू कर दी है. गर्मी और उमस से अब पूरी तरह निजात मिल चुका है. हल्की ठंड ने दस्तक दी तो लोगों ने अपने हल्के स्वेटर और चादर वगैरह निकालने शुरू कर दिये. शाम के बाद फिलहाल अभी ठंड महसूस की जाने लगी है. जानिये छठ के दिन कैसा रहेगा बिहार का मौसम…

महापर्व छठ में मौसम का पुर्वानुमान

पूरे प्रदेश में रात का तापमान (न्यूनतम पारा) सामान्य से एक से चार डिग्री नीचे तक दर्ज किया जा रहा है. महापर्व छठ के चार दिवसीय आयोजन में शनिवार को खरना के बाद रविवार और सोमवार को सूर्यदेव को श्रद्धालु अर्ध्य देंगे. वहीं अभी पछुआ की वजह से पारा आहिस्ता-आहिस्ता नीचे जा रहा है. ऐसे में महापर्व छठ पर सुबह अर्ध्य देने के समय व्रतियों और श्रद्धालुओं को ठंड महसूस हो सकती है.

अगले 72 घंटे का मौसम

आइएमडी के मुताबिक पछुआ चलती रहेगी. अगले 72 घंटे आसमान साफ और मौसम एकदम शुष्क रहने के आसार बने रहेंगे. इसके प्रभाव से सुबह कुछ जगहों पर धुंध छा सकती है. प्रदेश का उच्चतम तापमान सामान्य है. प्रदेश का औसत उच्चतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास ठहरा हुआ है. पछुआ की वजह से मौसम में ठंडेपन का एहसास होने लगा है.

Also Read: Weather Forecast LIVE Updates: छठ पर्व में बिहार-झारखंड में बारिश की संभावना? जानें अन्य राज्यों का हाल
बिहार का मौसम

आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान बांका में 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्जकिया गया है. इसके अलावा गया में 15 , सबौर में 15,नवादा में 15.3,औरंगाबाद में 15.7, डेहरी और बेगूसराय में 16-16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पटना में सुबह का पारा सामान्य से एक डिग्री नीचे 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अहले सुबह और शाम के बाद अब लोग हल्की ठंड महसूस करने लगे हैं. धीरे-धीरे ठंड में इजाफा होगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version