बिहार में काल बनी ठंड, सड़क पर मजदूर व स्कूल में छात्र की मौत, प्रार्थना के दौरान थरथराकर गिर रहे बच्चे

Bihar Weather News: बिहार में ठंड बढ़ने से अब लोगों की मुसीबत बढ़ गयी है. सड़क पर मजदूर की जान निकल गयी जबकि ठंड लगने से स्कूल में बच्चे की मौत हो गयी. वहीं प्रार्थना के दौरान छात्र थरथराकर गिर रहे हैं. जानिए इन घटनाओं को..

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 12, 2024 11:50 AM

Bihar Weather News: बिहार में ठंड के तेवर अब बढ़ने लगे हैं. थोड़ी सी लापरवाही अब महंगी पड़ रही है. प्रदेश में ठंड से कई जगहों पर मौत की भी खबरें सामने आने लगी है. पिछले दो दिनों में ठंड की चपेट में कई लोग पड़े. भागलपुर में मजदूर की मौत बीच सड़क पर हो गयी. जबकि मोतिहारी में एक छात्र की मौत स्कूल में ही हो गयी. मधुबनी में भी प्रार्थना के दौरान छात्र थरथराकर जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया. बेतिया में भी एक छात्रा की तबीयत स्कूल में बिगड़ गयी. बेगूसराय और वैशाली के स्कूलों में भी बच्चे ठंड की चपेट में आकर बेहोश हुए हैं.

भागलपुर में बीच सड़क पर मजदूर की मौत

भागलपुर में ठंड अब बढ़ने लगी है. गुरुवार को बिहार में सबसे अधिक सर्द भागलपुर का सबौर इलाका रहा जहां का पारा 8 डिग्री तक गिर गया. वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र के खलीफाबाग चौक से कोतवाली चौक जाने वाली सड़क पर नीम गाछ के समीप एक रिक्शा चालक की अचानक मौत हो गयी. गुरुवार दिन करीब 11 बजे हुई घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना कोवताली पुलिस को दी गयी. इसके बाद कोतवाली थाना के एसआइ धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में परिजनों द्वारा दिये गये फर्द बयान के आधार पर मामले में यूडी केस दर्ज किया गया.

सीमेंट की बोरियां लोड करने के दौरान मौत

मृतक की पहचान लोदीपुर जगतपुर के मो. इजहार के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर उसके परिजन भी पहुंचे. उन्होंने ठंड की वजह से मौत होने की आशंका जतायी. हालांकि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि करने की बात कही. इस दौरान स्थानीय लोग भी वहां पहुंचे. परिजनों ने मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों से मौत को लेकर मुआवजे की मांग भी की. जिस पर पुलिस पदाधिकारियों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद रिपोर्ट में ठंड से मौत की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से मुआवजा दिये जाने के नियम के बारे में बताया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रिक्शाचालक इजहार नीम गाछ के पास अपने रिक्शा पर सीमेंट की बोरियां लोड कर रहा था. इसी दौरान अचानक वह गश खाकर गिर गया. कुछ देर तड़पने के बाद उसने अपना दम तोड़ दिया.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में 15 जनवरी तक हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ेगी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पढ़िए..
मधुबनी में प्रार्थना के बाद कक्षा में जाते समय छात्र हुआ बेहोश

मधुबनी के बेनीपट्टी प्रखंड के मध्य विद्यालय तिसियाही के 8 वीं कक्षा का एक छात्र करीब 10 बजे के आस-पास विद्यालय परिसर में ही बेहोश हो गया. उसे आनन फानन में निजी क्लिनिक में पहुंचाया गया और परिजनों को सूचना दी गई. जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया तब जाकर उस बच्चे की स्थिति सामान्य हुई. बेहोश होनेवाले छात्र की पहचान त्योथ निवासी अनित दास का पुत्र कृष्ण कुमार दास के रूप में की गई जो 8वीं कक्षा का छात्र है. बताया जा रहा है कि विद्यालय में प्रार्थना सत्र में भाग लेकर कक्षा में जाने के क्रम वह बेहोश हो गया था.

बोले हेडमास्टर..

हेडमास्टर गंगा प्रसाद कंठ ने बताया कि प्रार्थना सभा में भाग लेकर कक्षा में जाने के दौरान बच्चे की तबीयत बिगड़ गयी थी लेकिन उस बच्चे को तुरंत आग से सेका गया और गर्म तेल आदि से मालिश करवाया गया. इसके बाद उसके अभिभावक को सूचना देकर चिकित्सक के पास ले जाकर तुरंत इलाज कराने के बाद उसके तबीयत में सुधार हुआ और फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है.

चंपारण के स्कूल में छात्र की मौत, छात्रा की बिगड़ी तबीयत

गौरतलब है कि बुधवार को पूर्वी चंपारण के चकिया नगर परिषद क्षेत्र के बौधी मंदिर स्थित आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय चकिया (बालक ) में प्रार्थना के दौरान छात्र थरथरा कर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी. मृतक छात्र की पहचान मनीष कुमार के रूप में की गयी है जो सरकारी स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था. प्रार्थना के दौरान मनीष अचानक थरथराकर नीचे गिर पड़ा. उसे अस्पताल भेजा गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. जबकि बेतिया के मझौलिया प्रखंड के मध्य विद्यालय नौतन खुर्द में बुधवार को एक छात्रा अचानक स्कूल में ही बेहोश होकर गिर पड़ी और उल्टी करने लगी. वर्ग चार की छात्रा ज्योति कुमारी को फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति अब बेहतर है.

वैशाली में स्कूल में ठंड से छात्रा हुई बेहोश

वैशाली प्रखंड क्षेत्र स्थित राजकीय मध्य विद्यालय वैशाली बालक में गुरुवार को एक स्कूली छात्रा अचानक बेहोश हो गयी. छात्रा के बेहोश होने की सूचना शिक्षकों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैशाली को दी. वहां से आये एंबुलेंस से छात्रा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां पर इलाज के बाद उसकी स्थिति में सुधार हुआ. डॉक्टर के अनुसार छात्रा ठंड से बेहोश हो गयी थी.

बेगूसराय में शीतलहर के चपेट में आने से दो स्कूली छात्राएं हुईं बेहोश

बेगूसराय के मंसूरचक प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नैपुर की वर्ग आठवीं की छात्रा खुशी कुमारी स्कूल आने के बाद चेतना सत्र में शामिल हुई. फिर जब चेतना सत्र का समापन हुआ, तो अपने वर्ग कक्ष में जाते ही बेहोश होकर कर गिर पड़ी. सभी वर्ग कक्ष के बच्चों के बीच कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने तुरंत ही डॉक्टर को बुलाया और इलाज करवा कर उनके पिता बहरामपुर निवासी चन्द्रशेखर पासवान को बुलवा कर छात्रा को घर भिजवाया गया. डॉक्टर ने कहा कि शीतलहर के कारण उक्त छात्रा को ठंड लग गयी है, जिसे दो तीन दिन तक पुरी सावधानी के साथ घर के अंदर ही रहना पड़ेगा. दूसरी तरफ, बहरामपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छठी कक्षा की छात्रा रामचन्दरपुर बहरामपुर निवासी पवन राय की पुत्री अमृता कुमारी को उस समय ठंड लग गयी. प्रधानाध्यापक ने छात्रा को अपना चादर व मफलर ओढ़ा कर निजी नर्सिंग होम में ले जाकर इलाज करवाया. स्थिति सामान्य होने के बाद उनके परिवार के लोगों को बुलवा कर घर भिजवाया गया.

 बेतिया में चेतना सत्र में ठंड से गिरा छात्र

बेतिया के मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कड़ाके की इस ठंड में बच्चे भी विद्यालय समय से पहुंच जा रहे हैं. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सेढ़वा में गुरुवार के दिन सुबह साढ़े नौ बजे आयोजित चेतना सत्र में वर्ग तीन का छात्र नीरज कुमार अचानक गिर गया. मौके पर मौजूद प्रधानाध्यापक विजय कुमार चौधरी सहित अन्य शिक्षकों ने नीचे गिरे छात्र नीरज कुमार को उठाकर आग तपाया. साथ ही बच्चे के शरीर में सरसों का तेल भी मालिश करवाया. उसके बाद अभिभावक को सूचना दी गयी. अभिभावक विद्यालय आये और छात्र नीरज कुमार को घर ले गये.

Next Article

Exit mobile version