बिहार में 20 से 23 नवंबर के बीच इन जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

Bihar weather news: बीएयू के मौसम विभाग के अनुसार 20 से 23 नवंबर के बीच बारिश की संभावना है. हवा की औसत गति 5 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 20, 2022 4:11 AM

Bhagalpur Weather news: बिहार में पश्चिमी हवा के साथ मौसम साफ बने रहने की संभावना है. शनिवार को न्यूनतम तापमान में 3.5 डिग्री सेल्सियस का गिरावट दर्ज हुआ. आज व कल आकाश में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे.

20 से 23 नवंबर के बीच बारिश की संभावना

बीएयू के मौसम विभाग के अनुसार 20 से 23 नवंबर के बीच बारिश की संभावना है. हवा की औसत गति 5 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. शनिवार को आसपास का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस रहा. पश्चिमी हवा 8.5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से औसत रहा.

भागलपुर और आसपास के जिले का हाल

पश्चिमी व उत्तरी-पश्चिमी हवा अगले चार-पांच दिनों तक चलेगी. कल के बाद आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे, बीएयू से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 से 23 नवंबर के बीच भागलपुर और आसपास के जिले में बारिश की संभावना है. 20 नवंबर से न्यूनतम तापमान में कमी होगी. इस दौरान उत्तर-पश्चिमी हवा चलेगी.

गया में टूटा तीन साल का पुराना रिकार्ड 

2019 में 22 नवंबर को गया का न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. वहीं तीन वर्षो बाद 18 नवंबर को गया का न्यूनतम तापमान का रिकार्ड टूटा. यहां पर 1.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तीन वर्षो बाद गया के न्यनूतम तापमान में 0.8 डिग्री की गिरावट आई है.

बिहार के इन शहरों के तापमान में आएगी कमी

पटना में दो डिग्री की कमी, गया में 1.2 डिग्री, औरंगाबाद में 3.3 डिग्री, नवादा में 1.4 डिग्री, रोहतास में दो डिग्री, सिवान में 1.6 डिग्री, वाल्मीकिनगर में 2.3 डिग्री, पूर्वी चंपारण में 1.7 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 0.7 डिग्री, सीतामढ़ी में 0.8 डिग्री, सुपौल में 0.2 डिग्री, सहरसा में 0.8 डिग्री, बेगूसराय में 3.4 डिग्री, खगड़िया में 1.7 डिग्री, भागलपुर में 0.3 डिग्री, पूर्णिया में 0.3 डिग्री, शेखपुरा में 1.9 डिग्री, नवादा में 1.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी.

Next Article

Exit mobile version