बिहार हिंसा: नालंदा की महिलाएं अब अगले खतरे से खौफ में.. मर्दों को घर में जबरन घुसकर ले गयी पुलिस

बिहार के नालंदा और सासाराम में हिंसा अब थम रही है. मगर लोगों में दहशत और तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक दिन पहले ही, सोशल मीडिया पर हिंसा प्रभावित क्षेत्र से लोगों के पलायन का एक वीडियो वायरल हुआ था.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 2, 2023 1:40 PM

बिहार के नालंदा और सासाराम में हिंसा अब थम रही है. मगर लोगों में दहशत और तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक दिन पहले ही, सोशल मीडिया पर हिंसा प्रभावित क्षेत्र से लोगों के पलायन का एक वीडियो वायरल हुआ था. हालांकि, पुलिस और जिला प्रशासन ने साफ कर दिया कि हिंसा प्रभावित किसी भी क्षेत्र से किसी भी परिवार का पलान नहीं हुआ. मगर अब न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से एक खबर आ रही है कि एक महिला ने आरोप लगाया है कि पुलिस उनके घरों में जबरन घुसी और घर के पुरुषों को उठाकर ले गयी.

घर में सीढ़ी लगाकर चढ़े पुलिस वाले

नालंदा में स्थानीय महिलाओं ने बताया कि पुलिस हमारे घरों के सामने सीढ़ी लगाकर ऊपर चढ़ी और दरवाजे तोड़कर घर के सभी पुरुषों को अपने साथ ले गई. अगर रात में कोई मुस्लिम आएगा तो वह हम सबको मार ही देंगें. हमारे पुरुष घर पर नहीं है तो हम क्या खा सकते हैं? बता दें कि जिला प्रशासन और पुलिस के तरफ से बार-बार कहा जा रहा है कि स्थिति नियंत्रण में है. इसके बाद भी, शनिवार की शाम बिहारशरीफ में फायरिंग की घटना हुई. इस घटना में करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग हुई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.


Also Read: रामनवमी हिंसा: शाम होते फिर दहल उठा बिहारशरीफ, दो पक्षों में 12 राउंड फायरिंग, एक व्यक्ति घायल
घर के लिए राशन लेने गया था मृतक

नालंदा में शनिवार को हुई हिंसा में मारे गए व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि वह राशन लाने गया था और राशन लेने पहुंचा भी नहीं था कि उसे रास्ते में ही गोली मार दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद से घर में मातम पसरा है. इलाके में तनाव है. हालांकि, पुलिस लगातार लोगों से शांति बनाए रखने और किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की कर रही है. पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजरें बनाये हुए है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version