बिहार में हिंसा: नालंदा-सासाराम के बाद मुजफ्फरपुर में हिंसक झड़प, मुर्गी फॉर्म लगायी आग, पुलिस कर रही कैंप

बिहार में बीते दो दिनों से जारी हिंसा का दौर बिहारशरीफ और सासाराम में जैसे थमा. मुजफ्फरपुर से एक बड़ी घटना की सूचना आ रही है. बताया जा रहा है कि सासाराम फिर बिहारशरीफ और अब मुजफ्फरपुर में रामनवमी के दिन हुए विवाद को लेकर शनिवार की रात हिंसक झड़प हुई है.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 2, 2023 12:52 PM

बिहार में बीते दो दिनों से जारी हिंसा का दौर बिहारशरीफ और सासाराम में जैसे थमा. मुजफ्फरपुर से एक बड़ी घटना की सूचना आ रही है. बताया जा रहा है कि सासाराम फिर बिहारशरीफ और अब मुजफ्फरपुर में रामनवमी के दिन हुए विवाद को लेकर शनिवार की रात हिंसक झड़प हुई है. इसके साथ ही, एक मुर्गी फार्म में भी आग लगा दी गयी है. इसके बाद मामला गंभीर हो गया. घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंच गयी और स्थिति को काबू में किया. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों को समझाकर विवाद को हल करा दिया गया. हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस गांव में ही कैंप कर रही है.

मुजफ्फरपुर के सकरा थाना की है घटना

बताया जा रहा है कि घटना मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर बखरी गांव की है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गयी. इसी बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के मुर्गी फार्म में आग लगा दी. इसके बाद मामला गरमा गया और झड़प चालू हो गयी. इसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आग को काबू किया गया. घटना के बाद गांव में भारी तनाव पसरा है. इस बीच पुलिस ने ग्रामीणों के साथ शांति समिति की बैठक भी की है.


Also Read: रामनवमी हिंसा: सासाराम-नालंदा में हिंसा थमी, पर घर छोड़ लोग कर रहे पयालन, जानिए क्या है पूरे मामले का सच
पुलिस के आला अधिकारी गांव में कर रहे कैंप

बिहारशरीफ और सासाराम में तनाव को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने गांव के लोगों से बातचीत करके किसी तरह से मामला शांत कराया. इसके बाद से पुलिस अधिकारी गांव में ही कैंप कर रहे हैं. हालांकि, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. बता दें कि बिहारशरीफ और सासाराम में भी स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस के द्वारा राज्य में 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. स्थिति को नियंत्रण करने में कई पुलिस वालों को चोट आयी है.

Next Article

Exit mobile version