NEET की छात्रा की मौत पर पटना में उबाल! शव लेकर सड़क पर उतरे परिजन, दुष्कर्म के बाद मर्डर का आरोप

Patna Crime News: पटना के एक हॉस्टल में NEET की छात्रा की संदिग्ध मौत हो गई. जिसके बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है. परिजन शव लेकर कारगिल चौक पहुंचे हैं. जहां प्रदर्शन और हंगामे से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

By Abhinandan Pandey | January 12, 2026 8:32 PM

Patna Crime News: पटना के एक हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत हो गई. जिससे परिजनों में आक्रोश है. शव को सड़क पर रखकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रा अपने बंद कमरे में बेहोशी की हालत में मिली थी. हॉस्टल स्टाफ ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला. उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिजनों का आरोप है कि छात्रा के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. उनका दावा है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. पिता के आवेदन पर चित्रगुप्त नगर थाने में केस दर्ज हुआ है. पुलिस जांच में जुटी है.

मृतका के पिता ने कहा कि शरीर पर मल्टीपल इंजरी हैं. इससे दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका है. मामा और चाचा ने भी यही शंका जताई है. मामा ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद हॉस्टल संचालक ने पैसे का ऑफर देकर मामला दबाने की कोशिश की.

पिता ने की फांसी की सजा की मांग

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद देर शाम परिजन शव लेकर कारगिल चौक पहुंचे. यहां प्रदर्शन शुरू हो गया. देखते ही देखते भारी भीड़ जुट गई है. कारगिल चौक पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है. गांधी मैदान, कदमकुंआ, जक्कनपुर, पीरबहोर समेत पांच थानों की पुलिस मौके पर तैनात की गई है. पिता ने दोषियों की गिरफ्तारी और फांसी की सजा की मांग की है.

पुलिस ने क्या कहा?

ASP सदर अभिनव कुमार ने बताया कि छात्रा 5 जनवरी को घर से लौटी थी. 6 जनवरी की रात उसने अन्य छात्राओं के साथ खाना खाया. इसके बाद अपने कमरे में चली गई. फिर बाहर नहीं आई. देर होने पर स्टाफ को शक हुआ. गेट तोड़ा गया. छात्रा बेहोश मिली. जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अस्पताल की सूचना पर पुलिस पहुंची. छात्रा बेहोशी में थी. गायनेकोलॉजिस्ट से पूछताछ में बताया गया कि शुरुआती जांच में प्राइवेट पार्ट पर चोट या जख्म नहीं मिले. इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई.

हर एंगल से पुलिस कर रही मामले की जांच

फिलहाल मामला बेहद संवेदनशील है. कारगिल चौक पर पुलिस एक्टिव मोड में है. हर एंगल से पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमार्टम और अन्य रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही गई है. पुलिस के द्वारा शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.

Also Read: 600 KG सोना दान करने वाली महारानी नहीं रहीं, दरभंगा राज परिवार ने क्या-क्या किया था दान? पढ़िए त्याग और विरासत की पूरी कहानी