बिहार: बालासोर ट्रेन हादसे में नरकटियागंज के दो मजदूरों‍ की मौत, घर में पसरा मातम

उड़ीसा के बालासोर ट्रेन में हुए ट्रेन हादसे में नरकटियागंज के दो मजदूरो की मौत हो गयी है. मृतको में बिनवलिया पंचायत के मंझरिया गांव निवासी शत्रुघन पासवान 35 वर्ष और बजरंगी कुमार 18 वर्ष शामिल है. दोनों चाचा भतीजा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 5, 2023 8:23 AM

उड़ीसा के बालासोर ट्रेन में हुए ट्रेन हादसे में नरकटियागंज के दो मजदूरो की मौत हो गयी है. मृतको में बिनवलिया पंचायत के मंझरिया गांव निवासी शत्रुघन पासवान 35 वर्ष और बजरंगी कुमार 18 वर्ष शामिल है. दोनों चाचा भतीजा है. शवों की पहचान होने और सुचना मिलने के बाद परिजनो समेत गांव में मातम का माहौल है. घटना की सुचना मिलते ही परिजनो में चीख पुकार मच गयी जिसे सुनकर पूरा गांव उमड़ पड़ा. मृतक के भाई सोहन पासवान ने बताया की दोनों बुधवार को मजदुरी के लिए चेन्नई जा रहे थे. कोरोमंडल एक्सप्रेस में उनका टिकट था. जब उन्हे ट्रेन हादसे की जानकारी मिली तो वे लोग शुत्रुघ्न और बजरंगी के मोबाइल पर संपर्क किये लेकिन दोनो का माबइल नंबर स्वीच ऑफ बता रहा था.

शवों को लाने का प्रयास कर रहे परिजन

रेलवे द्वारा जारी हेल्प लाईन नंबर पर संपर्क करने के बाद रविवार की देर रात दोनो के मौत की खबर मिली. इधर सोमवार की सुबह मुखिया प्रतिनिधि राजेश सिंह मृतक के घर पहुंचे और अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. उन्होने बताया कि शवो को मंगाने का प्रयास किया जा रहा है. घरवाले बालासोर गये है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. हादसे के शिकार हुए मृतक के परिजनो से संपर्क स्थापित कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है.

Also Read: बिहार: पूर्णिया के मधुबनी टीओपी प्रभारी को अपराधियों ने गोली मारी, गंभीर हालत में भर्ती
शवों को लाने के लिए परिजन गये बालासोर

बालासोर ट्रेन हादसे के शिकार हुए शत्रुघ्न पासवान व बजरंगी कुमार की मौत की सुचना पर परिजन हताश व बेहाल हो गये है. सुचना पर शत्रुद्यन पासवान की पत्नी कुसुम देवी और बजरंगी के पिता मोहन पासवान समेत परिवार के अन्य सदस्य बालासोर के लिए रवाना हो गये है. घर में परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है. ट्रेन हादसे में अपने पुत्र व पोते को खो चुकी मैना देवी दहाड़ मार मार कर रो रही है. घर पर गाव वालो की भीड़ जमी है और जो जहां से सुन रहा है वही से दौड़ कर परिजनो को सांत्वना देने की कोशिश कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version