नीतीश कैबिनेट विस्तार से पहले मायावती की पार्टी में बड़ी टूट, एकमात्र बसपा विधायक जेडीयू में शामिल

बिहार (Bihar) में नीतीश कुमार कैबिनेट विस्तार (Nitish Kumar Cabinet Expansion) के पहले मायावती (Mayawati) की बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) में बड़ी टूट की खबर सामने आई है. बीएसपी (BSP) के एकमात्र विधायक जमां खान (Jama Khan) ने शुक्रवार को जेडीयू का दामन थाम लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2021 7:37 PM

बिहार में नीतीश कुमार कैबिनेट विस्तार के पहले मायावती की बहुजन समाज पार्टी में बड़ी टूट की खबर सामने आई है. बीएसपी के एकमात्र विधायक जमां खान ने शुक्रवार को जेडीयू का दामन थाम लिया. जमां खान कैमूर से विधानसभा चुनाव जीते थे. माना जाता है जमां खान को नीतीश मंत्रिमंडल में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाया जा सकता है. अभी मंत्रीपद दिए जाने का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Also Read: बिहार में कब होगा Cabinet Expansion, नीतीश कैबिनेट विस्तार में इन जिलों की लग सकती है लॉटरी, यहां पढ़िए पूरी List
अरसे से बीएसपी छोड़ने के थे कयास 

बताया जाता है पिछले साल 18 दिसंबर को जमां खान ने जदूय के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इसके बाद जमां खान के जेडीयू का दामन थामने की अटकलें लगनी शुरू हो चुकी थी. जमां खान के साथ कांग्रेस के विधायक मुरारी गौतम भी थे. दोनों विधायकों ने वशिष्ठ नारायण से एक घंटे से ज्यादा बातचीत की थी. बाद में मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया था. जमां खान के नीतीश कुमार के विकास मॉडल से प्रभावित होने की खबरें भी सामने आई हैं.

Also Read: Lalu yadav की तबीयत खराब ! तेज प्रताप, तेजस्वी सहित ये 6 लोग पटना से रांची रवाना
नीतीश कैबिनेट में जमां खान को जगह?

पिछले दिनों जमां खान की जेडीयू के दिग्गज नेता से मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लग रहे थे. उस समय जमां खान ने जिक्र किया था कि वशिष्ठ नारायण से उनका पुराना संबंध रहा है. उसी के तहत उन्होंने वशिष्ठ नारायण से मुलाकात की है. अब जमां खान ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि उन्हें कैबिनेट विस्तार में मंत्रिमंडल का पद भी दिया जा सकता है. फिलहाल औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version