Bihar Politics: जीतन राम मांझी की पार्टी ने कल बुलायी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, इन मुद्दों पर होगी बात!

Bihar Politics: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustan Awam Morcha) ने तीन फरवरी को राज्य परिषद की बैठक बुलायी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के सरकारी आवास पर 11:00 बजे से होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2021 2:36 PM

Bihar Politics: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustan Awam Morcha) ने तीन फरवरी को राज्य परिषद की बैठक बुलायी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के सरकारी आवास पर 11:00 बजे से होगी. मीडिया प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं लघु जल संसाधन, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने यह बैठक बुलायी है.

प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री ने राज्य परिषद बैठक को लेकर विधायक एवं वरिष्ठ नेताओं सहित प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष एवं प्रखंड स्तर तक के सभी कमेटी के सदस्य, प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं उनकी कमेटी के सदस्यों को बैठक में बुलाई है. बैठक का एजेंडा क्या होगा, इस बारे में चर्चा है कि पार्टी बिहार में संगठन को मजबूत करने के उपायों पर बात करेगी. साथ ही आगामी असम और बंगाल चुनाव को लेकर रणनीति भी तय हो सकती है.

Nitish Cabinet Expansion: सीएम नीतीश पर दबाव बनाने की तैयारी में मांझी

नीतीश कैबिनेट के विस्तार से पहले मांझी ने फिर एक बार अपनी पुरानी मांग दोहराई है. सोमवार की शाम सीएम नीतीश से उनके आवास पर मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए ये कहा कि वे बिहार सरकार में उनकी पार्टी के लिए एक और मंत्री और एमएलसी की सीट चाहते हैं. वो यह चाहते हैं कि कैबिनेट में उनकी पार्टी का एक और मंत्री हो.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version