JDU नेता हत्याकांड में दोषी करार RJD की पूर्व विधायक कुंती देवी को मिलेगी कितनी सजा? सुनवाई कल

Bihar News: जदयू नेता (JDU Leader) सुमिरक यादव हत्याकांड में दोषी करार गया (Gaya) जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र की राजद (RJD) की पूर्व विधायक कुंती देवी (EX MLA kunti Devi) की सजा पर सुनवाई कल यानी सोमवार को होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2021 4:01 PM

Bihar News: जदयू नेता (JDU Leader) सुमिरक यादव हत्याकांड में दोषी करार गया (Gaya) जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र की राजद (RJD) की पूर्व विधायक कुंती देवी (EX MLA kunti Devi) की सजा पर सुनवाई कल यानी सोमवार को होगी. कुंती देवी की सजा के बिंदु पर सुनवाई की तिथि अदालत में शनिवार को ही थी लेकिन वह हो नहीं सकी.

गौरतलब है कि जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुमिरक यादव हत्याकांड(2013) में अदालत ने 19 जनवरी को धारा 302/ 34 के तहत कुंती देवी को दोषी करार दिया था. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय संगम सिंह की अदालत में सजा के बिंदु पर सुनवाई की अगली तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गयी है.

इस मामले में सहायक लोक अभियोजक ज्ञान सागर ने बताया कि कुंती देवी अस्वस्थ रहने के कारण अदालत में प्रस्तुत नहीं हो सकीं. बता दें कि कुंती देवी के पति पूर्व विधायक राजेंद्र यादव हत्या के एक अन्य मामले में सजायाफ्ता हैं. वे भी गया सेंट्रल जेल में बंद हैं.

Posted By: Utpal Kant

Next Article

Exit mobile version