बिहार: जमालपुर में पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, इस रूट की कई ट्रेनों को जहां-तहां रोका गया…

बिहार के मुंगेर जिले में शुक्रवार सुबह रेल हादसा हो गया. आपको बता दें कि यहां एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई. इस वजह से एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित है. गौरतलब है कि कई जगहों पर ट्रेनों को रोकना पड़ रह है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 17, 2023 11:25 AM

बिहार के मुंगेर जिले में शुक्रवार सुबह रेल हादसा हो गया. आपको बता दें कि यहां एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई. इस वजह से एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित है. गौरतलब है कि कई जगहों पर ट्रेनों को रोकना पड़ रह है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार जमालपुर यार्ड से प्लेटफार्म पर रुकने के दौरान जमालपुर-साहिबगंज वर्धमान पैसेंजर ट्रेन शुक्रवार की सुबह पटरी से ही उतर गई. पैसेंजर ट्रेन के चार कोच पटरी से उतर गए. इस वजह से जमालपुर जंक्शन पर अप और डाउन दिशा में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है.

ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

आपको बता दें कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. वहीं इस दुर्घटना के बाद रेलवे का राहत और बचाव दल ट्रेन को वापस पटरी पर लाने में लगातार जुटा है. इस दुर्घटना में लोग सुरक्षित है. लेकिन ट्रेनों का परिचालन बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है. अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है. लेकिन कहा यह जा रहा है कि रेलवे ट्रैक में गड़बड़ी की वजह से ऐसी घटना हुई है. पैसेंजर ट्रेन के चार कोच के पटरी से उतर जाने की वजह से जमालपुर जंक्शन से गुजरने वाली अप और डाउन दिशा की ट्रेनें प्रभावित हुई है. दिल्ली की तरफ से जा रही वक्रिमशिला एक्सप्रेस, हावड़ा से आ रही सुपर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें यहां-वहां खड़ी है.

Also Read: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को बेस्ट एक्टर और सिंगर का खिताब, जैकलिन फर्नांडिस के लिए एक्टर ने गाया ये गाना
यात्रियों को हो रही परेशानी

बताया जा रहा है कि वर्धमान पैसेंजर जमालपुर जंक्शन से सुबह 7:20 में निकलती है. यह साहेबगंज के लिए निकलती है. जब यह हादसा हुआ ट्रेन के खाली रैक को प्लेटफार्म पर लाया जा रहा था. इस हादसे में जान माल की क्षति नहीं हुई है. लेकिन यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन जहां तहां रुकी है. मालूम हो कि भागलपुर से लेकर पटना तक के यात्रियों को परेशानी हो रही है.

Published By: Sakshi Shiva

Next Article

Exit mobile version