बिहार चुनाव 2020 : LJP बिहार में NDA का हिस्सा नहीं, BJP-JDU का गठबंधन अटूट: सुशील मोदी

JDU BJP Alliance in Bihar बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा नहीं है और इस मुद्दे पर कहीं कोई भ्रम नहीं है. बिहार में भाजपा-जदयू का गठबंधन अटूट है. सुशील मोदी ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भी लोजपा ने अलग चुनाव लड़ा था तथा बिहार में भी वह एनडीए का हिस्सा नहीं है और इस मुद्दे पर कहीं कोई भ्रम नहीं है.

By Agency | October 13, 2020 10:03 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा नहीं है और इस मुद्दे पर कहीं कोई भ्रम नहीं है. बिहार में भाजपा-जदयू का गठबंधन अटूट है. सुशील मोदी ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भी लोजपा ने अलग चुनाव लड़ा था तथा बिहार में भी वह एनडीए का हिस्सा नहीं है और इस मुद्दे पर कहीं कोई भ्रम नहीं है.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे या गैर-राजग दलों के प्रत्याशी अगर प्रधानमंत्री के नाम और तस्वीर का उपयोग करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा-जदयू गठबंधन के साथ ‘हम’ और ‘वीआईपी’ जैसे दल हैं. भाजपा द्वारा नौ नेताओं को निष्कासित किये जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा या गठबंधन के अन्य दलों के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे पार्टी नेताओं को निकालने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था.

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा नेतृत्व की ओर से ऐसे लोगों को पहले ही चेता दिया गया था. जिन लोगों ने पार्टी के निर्देशों का उल्लंघन किया है, अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें भाजपा से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है.

Also Read: बिहार चुनाव 2020 : लालू-राबड़ी की सरकार ने चरवाहा विद्यालय खुलवा कर गरीब के बच्चों को दिया धोखा : सुशील मोदी

Next Article

Exit mobile version