बिहार: जमीन विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया

Bihar News: बिहार के मोतिहारी में जमीन विवाद में खुनी संघर्ष का मामला सामने आया है. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुपडीह गांव में गोली लगने से एक शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया. इसके बाद इसे इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. दोनों पक्षों का विवाद इतना बढ़ गया कि गोली चल गई.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 24, 2023 3:09 PM

Bihar News: बिहार के मोतिहारी में जमीन विवाद में खुनी संघर्ष का मामला सामने आया है. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुपडीह गांव में गोली लगने से एक शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया. इसके बाद इसे इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. बिहार में दोनों पक्षों का विवाद इतना बढ़ गया कि गोली चल गई. इसके बाद घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, यहां जमीन जोतने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. गौरतलब है कि राजकिशोर साह के परिवार और श्रीनारायण साह के परिवार के बीच पट्टेदारी की जमीन को लेकर पहले से ही विवाद चला आ रहा था. इसके बाद यह विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के बीच झड़प हो गई.

घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार

आपको बता दें कि इनके विवाद को लेकर गांव में पंचायत भी बुलाई गई थी. लेकिन यह मामला सुलझ नहीं पाया. इसके बाद राजकिशोर साह अपने परिवार के लोगों के साथ जमीन जोतने के लिए गए थे. वहीं इनके जमीन जोतने पर श्रीनारायण साह ने पहुंचकर इन्हें रोकने की कोशिश की. इस कोशिश में दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प हो गई. जानकारी के अनुसार राजकिशोर साह के भाई बृजकिशोर साह ने श्रीनारायण साह को गोली मार दी. गोली मारने की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया.

पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी

गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को तत्काल मोतिहारी लाकर प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. बता दें कि घायल को पेट में गोली लगी है. फिलहाल, घायल की स्थिती नाजुक बनी हुई है. इस पूरे मामले में डीएसपी रंजन कुमार ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version