Bihar BEd Admission Cutoff: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का 23 जुलाई को आएगा रिजल्ट, जानें क्या होगा कटऑफ

Bihar BEd Admission Cutoff: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा एग्जाम सेंटर राजधानी पटना में थे. इसी वजह से पटना के कॉलेजों में सुबह से ही उम्मीदवारों की भीड़ जमा हो गई थी.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 7, 2022 9:18 PM

बिहार में सीईटी-बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का बुधवार को आयोजन किया गया. इसका 23 जुलाई को रिजल्ट जारी किया जाएगा. परीक्षा में जो सवाल आए हैं उसके आधार पर माना जा रहा है कि सरकारी कॉलेजों में कटऑफ 80 नंबरों से ज्यादा हो सकता है. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पटना यूनिवर्सिटी के भी दोनों कॉलेजों में बीएड में दाखिले के लिए हाई कटऑफ की ही जरुरत पड़ेगी. ये दोनों ही महिला आरक्षित बीएड कॉलेज हैं जिनमें करीब दो सौ सीटें हैं.

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा एग्जाम सेंटर राजधानी पटना में थे. इसी वजह से पटना के कॉलेजों में सुबह से ही उम्मीदवारों की भीड़ जमा हो गई थी.सभी यूनिवर्सिटियों को नोडल बनाया गया था.यह परीक्षा दिन के 11 बजे से एक बजे तक निर्धारित थी.लेकिन, परीक्षा से एक घंटा पहले ही छात्रों को प्रवेश करा दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version