वर्तमान के विकास से नीतीश युग को जानेगी अगली पीढ़ी : पूर्व मंत्री

जगदीशपुर : टाउन हॉल में जदयू के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मनजी चौधरी की अध्यक्षता में हुई. इसमें पार्टी के विस्तार करने के लिए सभी पंचायतों में एक-एक प्रभारी बनाये गये. इसके अलावा पंचायतों में 50 कार्यकर्ताओं को जोडने, सभी को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2019 7:00 AM

जगदीशपुर : टाउन हॉल में जदयू के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मनजी चौधरी की अध्यक्षता में हुई. इसमें पार्टी के विस्तार करने के लिए सभी पंचायतों में एक-एक प्रभारी बनाये गये. इसके अलावा पंचायतों में 50 कार्यकर्ताओं को जोडने, सभी को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को गिनाते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने अगला विधान सभा चुनाव पुनः जिताने का संकल्प लिया.

बैठक में लापरवाही करनेवाले पदाधिकारियों के विरुद्ध उच्च पदाधिकारी के पास शिकायत करने की बात कही गयी. बैठक के मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री श्रीभागवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास की रोशनी सभी के घरों तक पहुंच चुकी है. इनकी सरकार में महिला सशक्तीकरण मजबूत हुआ है.
आनेवाली पीढ़ी नीतीश युग से जानेगी. इस मौके पर सुभाषचंद्र कुशवाहा, लेदू सिंह, मुक्ति सिंह, विनय मिश्रा, मुखिया संघ के अध्यक्ष नीरज कुशवाहा, मुकेश सिंह, रहीमुद्दीन वारसी, मिलिंद चौधरी, गुरु शरण सिंह, वीरेंद्र चौधरी, ददन राम, विजय शंकर राम, रुपन राम, अक्षयबर चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. संचालन दुर्गा शंकर सिंह परमार एवं धन्यवाद ज्ञापन संजय पासवान ने किया.