पैसों की लालच में रिश्तों का कत्ल, बेटे ने दोस्त संग पिता को उतारा मौत के घाट
Bhojpur News: भोजपुर के भगवतपुर गांव में झारखंड पुलिस चालक पशुपतिनाथ तिवारी की नृशंस हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. संपत्ति और रिटायरमेंट पैसों की लालच में बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Bhojpur Crime News: भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव में 20 दिसंबर 2025 को हुई झारखंड पुलिस के चालक पशुपतिनाथ तिवारी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे विशाल कुमार तिवारी और उसके दोस्त मो. जिशान अहमद जिलानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला ?
गुरुवार को चांदी थाना में प्रेस कांफ्रेंस में सदर SDPO-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि पशुपतिनाथ तिवारी (लगभग 60 वर्ष) झारखंड पुलिस में चालक के पद पर कार्यरत थे और जनवरी 2026 में रिटायर होने वाले थे. वे छुट्टी लेकर हजारीबाग से अपने गांव भगवतपुर आए हुए थे. 19 दिसंबर की रात वे अपने घर में सो रहे थे, तभी चाकू से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी गई. घटना के बाद उनकी पत्नी ने चांदी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई.
जांच में सामने आया हत्या की वजह
पुलिस ने तकनीकी और वैज्ञानिक जांच के आधार पर मामले की जांच की. जांच में सामने आया कि हत्या की वजह पारिवारिक विवाद और संपत्ति को लेकर नाराजगी थी. पुलिस के अनुसार मृतक का बेटा विशाल अपने पिता द्वारा संपत्ति बेचे जाने से नाराज था. साथ ही उसे पिता की नौकरी और रिटायरमेंट के पैसों की भी लालच थी. इसी कारण उसने अपने दोस्त जिशान के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी.
पहले दोस्त हुआ गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने सबसे पहले विशाल के दोस्त जिशान अहमद जिलानी को हजारीबाग से हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद विशाल को भी गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Also read: होटल में काम का झांसा देकर बावर्ची को गोलियों से छलनी, सिर में मारी 3 गोली
पार्टी की रात हुई हत्या
बताया गया कि इससे पहले 13 दिसंबर को मृतक के पैतृक घर में चोरी हुई थी. इसकी जानकारी मिलने पर वे 14 दिसंबर को अपने परिवार के साथ गांव आए थे और चोरी को लेकर थाने में आवेदन भी दिया था. उसी दौरान एक रात घर के परिसर में दोस्तों के साथ पार्टी हुई, पार्टी के बाद वे सोने चले गए और उसी रात उनकी हत्या कर दी गई.
