Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर रिटायर्ड पुलिस जवान की हत्या, सीने और गर्दन में दागी गोलियां

Bihar Crime News: बिहार के भोजपुर जिले में शुक्रवार की देर रात घर में घुसकर रिटायर्ड पुलिस जवान कन्हैया प्रसाद यादव की हत्या कर दी गई. हथियारबंद अपराधियों ने कन्हैया प्रसाद यादव के सीने और गर्दन में गोली मारी. घटना जिले के उदवंतनगर थाना की है.

By Preeti Dayal | October 4, 2025 1:09 PM

Bihar Crime News: बिहार के भोजपुर जिले में शुक्रवार की देर रात दिल दहला देने वाली घटना हुई. बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर एक रिटायर्ड पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या कर दी. पूरी घटना जिले के उदवंतनगर थाना इलाके के कारीसाथ गांव की है.

सीने और गर्दन में मारी गोली

मृतक की पहचान कारीसाथ गांव निवासी कन्हैया प्रसाद यादव (85 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बंगाल पुलिस में हवलदार पद से साल 2006 में रिटायर हुए थे. वह स्वर्गीय जंग बहादुर यादव के बेटे थे. परिजनों की माने तो, शुक्रवार की देर रात कुछ अज्ञात लोग घर में घुस आए और सो रहे कन्हैया प्रसाद यादव पर नजदीक से दो गोलियां दाग दीं. एक गोली उनके दाहिने सीने में और दूसरी गर्दन में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही गजराजगंज ओपी इंचार्ज चंचल कुमार महथा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया.

जान से मारने की मिली थी धमकी

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मृतक के बेटे राज कुमार यादव के मोबाइल पर कुछ दिन पहले जान से मारने की धमकी दी गई थी. दो महीने पहले गांव में युवकों के बीच विवाद भी हुआ था, जिसके बाद दशमी के दिन धमकी दी गई थी कि ‘देख लेंगे’. पुलिस इस विवाद की भी जांच कर रही है कि कहीं हत्या का कारण पुरानी रंजिश तो नहीं है.

पुलिस मामले में कर रही जांच

मृतक के परिवार में पत्नी दुलारो देवी, एक बेटा राज कुमार यादव और दो बेटियां रंजू देवी और मंजू देवी हैं. पुलिस ने कहा कि हत्या के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन मामले की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. घटनास्थल से मिले सबूतों और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.

Also Read: Bihar Marine Drive: बिहार के इस जिले में सीएम नीतीश करेंगे मरीन ड्राइव का शिलान्यास, जमालपुर को भी देंगे बड़ा तोहफा