Bhojpur Crime: बेंगलुरु से गांव आए युवक की निर्मम हत्या, परिजनों ने जाम किया आरा-बक्सर मेन रोड
Bhojpur Murder News: भोजपुर जिले के चौकीपुर गांव में सोमवार सुबह 22 वर्षीय बैजू पासवान का शव बगीचे से बरामद हुआ. उसके शरीर पर चोट के निशान मिले, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर जांच शुरू कर दी है. घटना से गांव में सनसनी है.
Bhojpur News: भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी के चौकीपुर गांव में सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान गांव के स्व. चंद्रदेव पासवान के 22 साल के बेटे बैजू कुमार पासवान के रूप में हुई है. बैजू बेंगलुरू की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और हाल ही में अपने गांव आया हुआ था.
बगीचे में मिला शव
गांव वालों के अनुसार युवक का शव गांव के बगीचे से बरामद किया गया. उसके शरीर पर दाहिनी छाती और ललाट पर गहरे चोट के निशान मिले हैं. इससे परिजनों ने आशंका जताई है कि बैजू की हत्या मारपीट कर की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए.
Also read: पटना में सड़क धंसने से समा गई Scorpio, देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही गजराजगंज ओपी इंचार्ज चंचल कुमार मेहता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस हत्या की आशंका पर गंभीरता से जांच कर रही है. इस घटना ने गांव सहित पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है.
