डीएम आवास के बगल से बाइक की चोरी, घटना कैमरे में हुई कैद

आरा : शहर के अतिव्यस्त इलाका नवादा थाना क्षेत्र के डीएम कोठी रोड में बाइक चोर गिरोह के सदस्यों ने घर के बाहर लगी मोटरसाइिकल को चुरा लिया. हालांकि पूरे घटना की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है.... इसको लेकर मोटरसाइिकल मालिक द्वारा नवादा थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 5:58 AM

आरा : शहर के अतिव्यस्त इलाका नवादा थाना क्षेत्र के डीएम कोठी रोड में बाइक चोर गिरोह के सदस्यों ने घर के बाहर लगी मोटरसाइिकल को चुरा लिया. हालांकि पूरे घटना की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है.

इसको लेकर मोटरसाइिकल मालिक द्वारा नवादा थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार कई दिनों से इस गली में चोरी की घटना हो रही है. इसके पहले साइकिल की चोरी भी हुई है.
बता दें कि इन दिनों कोचिंग के बाहर लगी बाइकों और साइकिल को चोर अपना निशाना बना रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्पष्ट दिख रहा है कि चोर किस तरीके से गेट में घुसकर लोगों को देखकर बाहर निकलकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. बहराहल सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस पहचानकर रही है.