bhagalpur news.पूर्व जिप सदस्य हत्याकांड के केस को वापस लेने का बनाया जा रहा दबाव, आइजी से गुहार

जगदीशपुर के पूर्व जिप सदस्य बरीबल मंडल उर्फ बीरू हत्याकांड मामले में सुरक्षा की गुहार लेकर बुधवार को मृतक की पत्नी बेबी देवी आइजी से मिलने पहुंची

By ATUL KUMAR | April 17, 2025 1:22 AM

भागलपुर जगदीशपुर के पूर्व जिप सदस्य बरीबल मंडल उर्फ बीरू हत्याकांड मामले में सुरक्षा की गुहार लेकर बुधवार को मृतक की पत्नी बेबी देवी आइजी से मिलने पहुंची. उन्होंने आरोपित पक्ष सहित कई लोगों पर केस वापस लेने का दबाव बनाये जाने का आरोप लगाया. पीछा किये जाने को लेकर परिवार के डर के साये में रहने की बात कही. बेबी देवी ने बताया कि दाे माह पूर्व उनके पति के साथ गुड्डु मंडल नामक व्यक्ति ने मारपीट की थी और हत्या करने की धमकी भी दी थी. अब उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही है कि उनका और उनकी बच्ची का भी हाल उनके पति जैसा ही कर देंगे. बुधवार काे आइजी कार्यालय आने के लिए निकलते वक्त जब वह टेंपो पर सवार होकर आ रही थी तब कुछ लोगों ने अलीगंज तक उनके टेंपो का पीछा किया. इधर मामले में आइजी विवेक कुमार ने उचित कार्रवाई करने ओर इस संबंध में एसएसपी सहित डीएसपी और थानाध्यक्ष को संबंधित निर्देश देने की बात कही. 17 मार्च 2025 से लापता होने के बाद दो दिन पूर्व दुमका में मिले अज्ञात शव की पहचान जगदीशपुर दक्षिणी के पूर्व जिप सदस्य बीरबल मंडल उर्फ बीरू के रूप में की गयी थी. मामले में पुलिस की जांच में कई तथ्यों का खुलासा हुआ था. कांड के मुख्य अभियुक्त जगदीशपुर उत्तरी के वर्तमान जिप सदस्य शिव कुमार उर्फ शिव कुमार मंडल और शत्रुघ्न मंडल को पुलिस ने रिमांड पर रखकर पूछताछ की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है