bhagalpur news. शाहजंगी तालाब में नहाने के दौरान युवक डूबा, तीन घंटे बाद मिला शव
हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी तालाब में गुरुवार की दोपहर नहाने के दौरान 20 वर्षीय सैफ की डूबने से मौत हो गयी. जिसका शव करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद तालाब से निकाला गया.
भागलपुर
हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी तालाब में गुरुवार की दोपहर नहाने के दौरान 20 वर्षीय सैफ की डूबने से मौत हो गयी. जिसका शव करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद तालाब से निकाला गया. घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिजन और पुलिस दोनों मौके पर पहुंचे. वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव लेकर अपने घर चले गये.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक मो सैफ मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर मोहल्ला के रहने वाले मो आफताब का बेटा था. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दिन में खाना खाने के बाद मो सैफ को उसकी मां ने डांट फटकार लगायी थी. जिसके बाद सैफ घर से निकल गया. जहां वह मोहल्ले के ही रहने वाले चार दोस्तों के साथ शाहजंगी तालाब की ओर चला गया. वहां नहाने के दौरान डूब गया था. हबीबपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज राउत ने बताया कि डूबने वाले युवक का शव स्थानीय गोताखाेरों की मदद से निकाला गया. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
