bhagalpur news. त्योहारों के दौरान लाइसेंस नियमों के उल्लंघन की होगी जांच

रामनवमी जुलूस और दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान लाइसेंस के नियमों का अनुपालन हुआ है या नहीं, इसकी समीक्षा की जायेगी

By ATUL KUMAR | April 10, 2025 1:14 AM

भागलपुर रामनवमी जुलूस और दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान लाइसेंस के नियमों का अनुपालन हुआ है या नहीं, इसकी समीक्षा की जायेगी. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से भागलपुर सहित राज्य के सभी पुलिस जिला को निर्देश दिया गया है. कहा कि रामनवमी शोभायात्रा निकालने वाले और दुर्गा पूजा प्रतिमा स्थापित कराने वाली समितियों की सूची तैयार करने को कहा गया है. साथ ही रामनवमी और प्रतिमा विसर्जन के दौरान सोशल मीडिया सहित व्हाट्सएप पर मौजूद वीडियो और फोटो की जांच कर ऐसी समितियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है. मामले में आवश्यक कार्रवाई करने को भी कहा गया है. बता दें कि भागलपुर में दो समितियों की ओर से रामनवमी शोभायात्रा निकाली गयी थी. वहीं एक दर्जन से अधिक चैत्र नवरात्र को लेकर बड़ी प्रतिमाओं की स्थापना की गयी थी. भागलपुर में शनिवार और रविवार को रामनवमी शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गयी थी. इस दौरान किसी तरह की घटना या विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने का कोई भी मामला सामने नहीं आया था. वहीं लाइसेंस में दिये गये समय अवधि के अंदर ही शोभायात्रा को समाप्त करा दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है