bhagalpur news. भागलपुर के दो कुख्यात जिला बदर, रजौन थाना में रोज लगायेंगे हाजिरी
न्यायालय समाहर्ता डॉ नवल किशोर चौधरी ने बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम की धारा-3 के तहत दो कुख्यात अपराधियों को जिला बदर करने का आदेश पारित किया है.
न्यायालय समाहर्ता डॉ नवल किशोर चौधरी ने बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम की धारा-3 के तहत दो कुख्यात अपराधियों को जिला बदर करने का आदेश पारित किया है. यह आदेश गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा करारी गांव निवासी गणेश यादव के पुत्र कामदेव यादव और खरीक थाना क्षेत्र के नया टोला भवनपुरा निवासी गौरव यादव उर्फ बोतल यादव पर लागू होगा. दोनों आरोपियों को बांका जिले के रजौन थाना में रोजाना दो समय सुबह 9.00 से 11.00 बजे तक और शाम 5.00 से 7.00 बजे तक सशरीर उपस्थिति दर्ज करानी होगी. साथ ही उन्हें अपनी गतिविधियों की जानकारी अपने मूल थानाध्यक्ष व रजौन थाना अध्यक्ष को नियमित रूप से देनी होगी.
कामदेव यादव पर गोपालपुर थाना में हत्या व लूट जैसे कुल 14 गंभीर आपराधिक मामले और दो सनहा दर्ज हैं. वहीं, गौरव यादव उर्फ बोतल यादव के विरुद्ध रेल थाना नवगछिया में आर्म्स एक्ट के तहत एक मामला, खरीक थाना में नौ व नदी थाना में तीन गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस प्रकार गौरव यादव पर कुल 12 संगीन केस लंबित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
