Bhagalpur news पीरपैंती में दो दिवसीय संतमत सत्संग शुरू

पीरपैंती मधुवन में दो दिवसीय सत्संग का शुभारंभ हुआ. अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सत्यानंद जी महाराज अपनी सत्संग-भ्रमण मंडली के साथ पहुंचे

By JITENDRA TOMAR | March 19, 2025 12:27 AM

पीरपैंती मधुवन में दो दिवसीय सत्संग का शुभारंभ हुआ. अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सत्यानंद जी महाराज अपनी सत्संग-भ्रमण मंडली के साथ पहुंचे हैं. मंच से गुरु के महत्व पर बोलते हुए उन्होंने महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के सद्गुरु परम संत बाबा देवी साहब के सूत्र-वाक्य को श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया. उन्होंने संतमत-सत्संग के तीन प्रमुख बिंदुओं की चर्चा की. वे हैं गुरु, ध्यान और सत्संग. उन्होंने कहा कि गुरु की कृपा से मानव का परम कल्याण यानि मोक्ष-प्राप्ति के मार्ग का मिलना बिल्कुल असंभव है. सत्संग के सेवन से सच्चे गुरु की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त हो जाता है, जिससे आगे का काम आसान हो जाता है. वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार को रखा.मंच-संचालन परशुराम यादव ने किया तो आयोजक के द्वारा श्रोताओं और श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की भरपूर व्यवस्था की गई थी. आयोजक मंडल रणजीत यादव, राजेश यादव, सोमानंद यादव, नवीन यादव, सुदर्शन यादव रिंटू यादव, नितेश राय सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हुए.

दूसरे दिन कथा का श्रवण करने के लिए श्रद्धालुओं की लगी भीड़

कहलगांव सियां में सात दिनों तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन वृंदावन से पधारे कथा वाचक बाबा नवनाथ कृष्ण जी महाराज ने नारद व्यास संवाद, परीक्षित जन्म कथा, कुंती स्तुति, भविष्य स्तुति, परीक्षित शाप, कलि आगमन कथा, शुकदेव जी द्वारा शौनक ऋषि के प्रश्नों का जवाब, सृष्टि संरचना, चतुश्लोकी भागवत, विदुर चरित्र, कपिलोपाख्यान, मानवीय सृष्टि व यज्ञ विध्वंस, ध्रुव चरित्र, पृथु चरित्र, प्राचीन बर्हि एवं पुरंजनोपाख्यान की कथा सुनायी. कथा वाचक बाबा के साथ आचार्य केशव पांडे व सचिन मिश्रा ने संगीत के साथ साज सज्जा के साथ दे रहे थे. कथा का श्रवण करने काफी संख्या में श्रद्धालु तथा योजना समिति के सदस्य मौजूद थे.

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में उमड़ी भीड़

सुलतानगंज श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है. मंगलवार से मवि नारायणपुर के मैदान पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू हुआ. कथावाचक वृंदावन की देवी अंजली किशोरी जी ने प्रवचन करते श्रीमद्भागवत कथा की महिमा को विस्तार से बताया. आयोजन 24 मार्च तक होगा. आयोजन की सफलता को लेकर सभी नारायणपुर ग्रामवासी तत्पर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है