bhagalpur news. सुलतानगंज के 22 हाई स्कूल में होगी आइएसएम लैब की स्थापना

शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और विज्ञान-गणित विषय को रोचक बनाने के उद्देश्य से प्रखंड के 22 विद्यालयों में इंटीग्रेटेड साइंस एंड मैथ लैब (आइएसएम लैब) की स्थापना के लिए सामग्री एजेंसी के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई है

By ATUL KUMAR | December 6, 2025 1:13 AM

शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और विज्ञान-गणित विषय को रोचक बनाने के उद्देश्य से प्रखंड के 22 विद्यालयों में इंटीग्रेटेड साइंस एंड मैथ लैब (आइएसएम लैब) की स्थापना के लिए सामग्री एजेंसी के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई है. कुछ विद्यालयों में लैब न तो स्थापित हो सकी है और न ही उसका संचालन शुरू हो पाया है. इससे छात्रों को लैब आधारित शिक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है. जानकारी के अनुसार विभाग ने सभी विद्यालयों को समयबद्ध तरीके से लैब शुरू करने का निर्देश जारी किया था, ताकि विद्यार्थी प्रयोगात्मक तरीके से विज्ञान और गणित की मूल अवधारणाओं को समझ सके, लेकिन कुछ स्कूलों में सामग्री आने के बावजूद न तो लैब कक्ष तैयार हुए हैं और न ही संचालन संबंधी कोई प्रक्रिया शुरू की गई है. इसी को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित विद्यालयों से अद्यतन प्रतिवेदन मांगा है. प्रतिवेदन में यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि क्या विद्यालय में लैब का अधिष्ठापन हुआ है?, यदि अधिष्ठापन नहीं हुआ तो इसके कारण क्या हैं?, यदि लैब स्थापित हो चुकी है तो संचालन की वर्तमान स्थिति क्या है?. सूत्रों के अनुसार कुछ स्कूलों ने लैब संचालन शुरू होने की जानकारी दी है, जबकि कई विद्यालयों में एजेंसी द्वारा अब तक निर्माण या स्थापना कार्य शुरू नहीं हुआ है. इस स्थिति से छात्रों को गतिविधि आधारित शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है, जबकि लैब की सभी सामग्री विद्यालयों में पहुंच चुकी है. शिक्षा विभाग का मानना है कि लैब विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने, समस्या समाधान कौशल बढ़ाने और गणित-विज्ञान को सरल तरीके से समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है