bhagalpur news. ट्रक व ट्रैक्टर में टक्कर, ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल

तिलकामांझी थाना से कुछ दूरी पर गुरुवार की रात 10 बजे ट्रैक्टर व ट्रक की टक्कर हो गयी

By ATUL KUMAR | August 1, 2025 1:37 AM

तिलकामांझी थाना से कुछ दूरी पर गुरुवार की रात 10 बजे ट्रैक्टर व ट्रक की टक्कर हो गयी, जिसमें ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी लालाराम उम्र (45) गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल ट्रक चालक को कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से निकाल कर उपचार के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि चालक का पैर टूट गया है. सूचना मिलते ही यातायात पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों वाहन को जब्त कर लिया.

घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक तिलकामांझी से जीरोमाइल की तरफ जा रहा था. तभी जीरोमाइल की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दिया. घटना के बाद ट्रैक्टर के चालक फरार हो गया. यातायात पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि ट्रक व ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया है. घायल चालक को उपचार के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचा दिया गया है. मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है