TNB कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार का कार्यकाल हुआ पूरा, छात्र राजद ने विवि प्रशासन से की यह मांग

टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार चौधरी का पांच साल का कार्यकाल मंगलवार को पूरा हो गया है. इसको लेकर छात्र राजद ने विवि प्रशासन ने प्राचार्य डॉ. चौधरी को कॉलेज से जल्द से जल्द स्थानांतरित करने की मांग की है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 8, 2022 1:34 AM

भागलपुर:टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार चौधरी का पांच साल का कार्यकाल मंगलवार को पूरा हो गया है. लेकिन विवि प्रशासन की तरफ से टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य पद को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है. कॉलेज से लेकर विवि में चर्चा थी कि विवि प्रशासन से टीएनबी कॉलेज प्राचार्य पद को लेकर कोई घोषणा हो सकती है.

कुलपति बोले

उधर, विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य पद को लेकर रजिस्ट्रार से फाइल मांगी गयी थी. लेकिन रजिस्ट्रार द्वारा फाइल नहीं बढ़ायी गयी है. उन्होंने कहा कि फाइल जैसे ही उनके पास आती है, तो नियमानुसार निर्णय लिया जायेगा. विवि नियम-परिनियम से चलता है.

छात्र राजद ने दी आंदोलन करने की धमकी

वहीं, छात्र राजद के विवि अध्यक्ष दिलीप कुमार ने विवि प्रशासन को आवेदन देकर कहा कि टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य पद पर डॉ संजय कुमार चौधरी के पांच वर्ष के कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद भी उन्हें कॉलेज से स्थानांतरित नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन द्वारा नियम की अवहेलना कर डॉ चौधरी को टीएनबी कॉलेज में प्राचार्य पद पर बनाये रखना कहीं से उचित नहीं है. विवि प्रशासन अविलंब डॉ चौधरी को कॉलेज से स्थानांतरित करे. विवि प्रशासन द्वारा ऐसा नहीं किये जाने पर छात्र राजद विवि में चरणबद्ध आंदोलन करने की धमकी दी है.

प्राचार्य पद को लेकर प्रो रतन मंडल ने किया दावा

टीएनबी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के हेड व विवि के प्रॉक्टर प्रो रतन मंडल ने भी प्राचार्य पद को लेकर दावा ठोका है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में सीनियर शिक्षक हैं. उनके बाद ही कोई और शिक्षक है. ऐसे में नियमानुसार कॉलेज के प्राचार्य पद के लिए उनका भी दावा बनता है. कुलपति के समक्ष अपना दावा लिखित रूप में गुरुवार को सौपेंगे.

Next Article

Exit mobile version