टीएमबीयू : ऑनलाइन कक्षा व कामकाज आज से, पार्ट वन में नामांकन पर होगा निर्णय

टीएमबीयू : ऑनलाइन कक्षा व कामकाज आज से, पार्ट वन में नामांकन पर होगा निर्णय

By Prabhat Khabar | August 4, 2020 7:36 AM

भागलपुर : कोविड महामारी से एक माह से बंद पड़ा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय चार अगस्त से खुल जायेगा. रजिस्ट्रार अरुण कुमार सिंह ने अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी थी. अधिसूचना के अनुसार प्रशासनिक भवन, इससे जुड़ी इकाइयां, पीजी विभाग और कॉलेज खुल जायेंगे. हालांकि छात्रों की ऑफलाइन कक्षा को अभी बंद रखा जायेगा. रजिस्ट्रार ने बताया कि चार अगस्त से छात्रों की ऑनलाइन कक्षा व ई-कंटेंट भेजने का प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. 50 प्रतिशत कर्मचारी ड्यूटी पर आयेंगे. इनकी उपस्थिति का लेखा जोखा पीजी विभागों के एचओडी, कॉलेज के प्राचार्यों व एसओ की होगी.

विश्वविद्यालय कार्यालय खुलने के बाद स्नातक पार्ट वन में नामांकन, पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम समेत अन्य परीक्षा के आयोजन पर निर्णय लिये जायेंगे. स्नातक पार्ट वन नामांकन संबंधी सभी फाइल प्रशासनिक भवन में रखी है. मंगलवार को फाइलों को निकाल कर नामांकन संबंधी निर्णय लिये जायेंगे. कोविड महामारी को लेकर टीएमबीयू के शिक्षक संघ भुस्टा ने टीएमबीयू को 16 अगस्त तक बंद रखने की मांग की है. इंटर में नामांकन की तैयारी करें सभी कॉलेज रजिस्ट्रार ने विभिन्न कॉलेजों में इंटर में नामांकन की व्यवस्था सदृढ़ करने का निर्देश दिया है. नामांकन में बिहार बोर्ड के निर्देशों के पालन करने की बात कही है. नामांकन के लिए तय समय, सोशल डिस्टैंसिंग व मास्क पहनने जैसे निर्देश का पालन करना होगा. कॉलेजों में अगले हफ्ते से स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है. अभी इसकी तारीख तय नहीं है. टीएमबीयू खोलने का निर्देश 16 अगस्त तक प्रभावी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version