Bhagalpur news दो बाइक की टक्कर में तीन गंभीर रूप से घायल, एक रेफर

बाइक पर सवार दो युवक व धरहरा गांव से पचगछिया जा रहे एक युवक की बाइक की आमने-सामने टक्कर में दोनों बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

By JITENDRA TOMAR | January 15, 2026 12:36 AM

नवगछिया करारी तिनटगा पीडब्ल्यूडी सड़क धरहरा गांव के समीप पचगछिया से नवगछिया जा रहे एक बाइक पर सवार दो युवक व धरहरा गांव से पचगछिया जा रहे एक युवक की बाइक की आमने-सामने टक्कर में दोनों बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल तीनों युवकों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. एक युवक की पहचान धरहरा गांव के सीता राम भगत के पुत्र चंदन कुमार उर्फ आनंद के रूप में हुई. जो अपने घर से पचगछिया जा रहा था. अन्य दो युवकों की पहचान पचगछिया के मो विगरु व मो किस्को के रूप में हुई. घायल मो विगरु और मो किस्को का इलाज निजी अस्पताल में करवाया जा रहा है. चंदन कुमार उर्फ आनंद को इलाज अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया गया. सिर में गंभीर चोट होने से प्राथमिक उपचार के बाद नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया. गोपालपुर पुलिस के अनुसार जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल

नवगछिया एनएच-31 संतोष धर्म कांटा के समीप बुधवार की शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल गोपालपुर थाना के सुकटिया के मो आलम का पुत्र मो बिट्टू उर्फ चाहत है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में युवक को धक्का मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले गयी. अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. अज्ञात वाहन की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है