bhagalpur news. शहर में जगह-जगह लगा भीषण जाम, एसपी सिटी भी फंसे, हूटर बजाने के बाद पहुंचे ट्रैफिक कर्मी

शहर के विभिन्न इलाकों में गुरुवार को लगे जाम लगने से शहरवासियों सहित दूसरे जिलों से आये यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा

By ATUL KUMAR | April 18, 2025 12:50 AM

भागलपुर शहर के विभिन्न इलाकों में गुरुवार को लगे जाम लगने से शहरवासियों सहित दूसरे जिलों से आये यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर के अलग अलग हिस्सों में लगे जाम में स्कूल बस, वैन से लेकर एंबुलेंस तक फंसे रहे. यही नहीं दोपहर में डिक्सन रोड की ओर से पटल बाबू रोड की तरफ जा रही एसपी सिटी की कारकेड भी फंस गयी. कई बार हूटर बजाने के बाद डिक्सन रोड से भाग कर यातायात सिपाही वहां पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद साहब की गाड़ी को निकलवाया. जाम लगने का मुख्य कारण सड़क और किनारे पार्क वाहन, जहां-तहां टोटो-टेंपो को रोक कर सवारी उतारना चढ़ाना और बेतरतीब तरीके से हो रहे वाहनों के परिचालन को बताया गया. जो इलाके जाम की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए उन इलाकों में डिक्सन मोड़ से पटल बाबू रोड, लोहिया पुल (उल्टा पुल), तातारपुर चौक, स्टेशन चौक, शहीद चौक, बूढ़ानाथ मुख्य सड़क, नया बाजार चौक, सराय आदि शामिल थे. इधर, तातारपुर चौक सहित तिलकामांझी चौक, आदमपुर चौक, घूरन पीर बाबा चौक आदि जगहों पर पुलिस की सख्ती नहीं होने की वजह से टोटो-टेंपो चालक बिना रोक टोक ही अपने वाहनों को चौक पर ही खड़ी कर सवारी को पुकार कर बुलाते और उन्हें उतारते नजर आते हैं.

एसपी सिटी के वाहन के पीछे ट्रिपल लोड कर कैदी को ले जाते दिखे पुलिसकर्मी

स्पेशल फोटो विद्यासागर

शहर में गुरुवार को लगे जाम के बीच एक विशेष तस्वीर भी प्रभात खबर के छायाकार के कैमरे में कैद हुई. जिसमें जाम में फंसे एसपी सिटी के वाहन के पीछे एक बाइक पर ट्रिपल लोड पुलिसकर्मी दिख रहे थे. दो वर्दी धारियों के बीच एक कैदी नजर आ रहा था, जिसे हथकड़ी लगाये पुलिसकर्मी अपने साथ ले जा रहे थे. सबसे हैरत करने वाली बात यह थी कि जिस कैदी को पुलिसकर्मियों ने बाइक पर बीच में बैठाया था, उसका हाथ बाइक चला रहे पुलिसकर्मी के सर्विस पिस्टल पर थी. इस लापरवाही की वजह से कैदी पुलिसकर्मी की सर्विस पिस्टल निकाल किसी भी तरह की घटना को अंजाम दे सकता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है