bhagalpur news.तिलकामांझी की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर कुलपति ने स्थल का किया निरीक्षण
टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन परिसर में अमर शहीद तिलकामांझी की प्रतिमा स्थापित करने का कार्य शुरू हो गया है
By ATUL KUMAR |
April 10, 2025 1:16 AM
भागलपुर टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन परिसर में अमर शहीद तिलकामांझी की प्रतिमा स्थापित करने का कार्य शुरू हो गया है.
...
इस दौरान बुधवार को कुलपति प्रो जवाहर लाल ने प्रतिमा स्थापना समिति के महासचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, डॉ गौरी शंकर डोकानिया व जयपुर राजस्थान के मूर्तिकार की उपस्थिति में प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया. मौके पर वीसी ने मूर्तिकार से प्रतिमा निर्माण को लेकर जानकारी ली. उन्होंने प्रतिमा स्थापना को लेकर किये जा रहे प्रयासों की सराहना की. जनसहयोग से तिलकामांझी की प्रतिमा स्थापित की जानी है. जल्द ही प्रतिमा निर्माण, तिलकामांझी उद्यान व छात्रों एवं अभिभावकों के बैठने की समुचित व्यवस्था का प्रारूप तैयार कर लिया जायेगा. तिलकामांझी उद्यान में मिट्टी भराने का काम जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा. पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि कार्य को लेकर चंदा संग्रह का काम भी तेजी से चल रहा है. कहा कि जून तक प्रतिमा का कार्य पूरा करने की संभावना है. भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों प्रतिमा का अनावरण कराने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है