bhagalpur news. जब्त कर जांच के लिए ले जाये जा रहे ट्रक को लेकर मालिक व चालक फरार
परिवहन विभाग की ओर से चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान सोमवार देर रात कुछ लोगों ने मिल कर जब्त ट्रक को छुड़ा लिया और भाग गये
भागलपुर परिवहन विभाग की ओर से चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान सोमवार देर रात कुछ लोगों ने मिल कर जब्त ट्रक को छुड़ा लिया और भाग गये. साथ ही परिवहन विभाग की टीम की गाड़ी पर पैसे फेंक कर वीडियो बनाया और फिर पैसा समेट कर वहां से चले गये. उक्त सभी आरोप सोमवार देर रात शहर में चल रही ट्रकों की जांच कर रहे भागलपुर जिला परिवहन विभाग के एमवीआइ कुणाल कश्यप ने लगाया है. इसको लेकर देर रात ही बरारी थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया गया है. इसमें खुद को ट्रक का मालिक बताने वाले इशाकचक थाना क्षेत्र के मिरजानहाट रोड निवासी राजीव रंजन, ट्रक के चालक दिलखुश कुमार, दो कार के चालक और उनके मालिकों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है. मामले को लेकर मंगलवार को बरारी थाना की पुलिस टीम जांच के लिए नौलखा कोठी स्थित एक होटल के पास पहुंची. जहां पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच करने का प्रयास भी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
