bhagalpur news. जब्त कर जांच के लिए ले जाये जा रहे ट्रक को लेकर मालिक व चालक फरार

परिवहन विभाग की ओर से चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान सोमवार देर रात कुछ लोगों ने मिल कर जब्त ट्रक को छुड़ा लिया और भाग गये

By ATUL KUMAR | April 9, 2025 1:10 AM

भागलपुर परिवहन विभाग की ओर से चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान सोमवार देर रात कुछ लोगों ने मिल कर जब्त ट्रक को छुड़ा लिया और भाग गये. साथ ही परिवहन विभाग की टीम की गाड़ी पर पैसे फेंक कर वीडियो बनाया और फिर पैसा समेट कर वहां से चले गये. उक्त सभी आरोप सोमवार देर रात शहर में चल रही ट्रकों की जांच कर रहे भागलपुर जिला परिवहन विभाग के एमवीआइ कुणाल कश्यप ने लगाया है. इसको लेकर देर रात ही बरारी थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया गया है. इसमें खुद को ट्रक का मालिक बताने वाले इशाकचक थाना क्षेत्र के मिरजानहाट रोड निवासी राजीव रंजन, ट्रक के चालक दिलखुश कुमार, दो कार के चालक और उनके मालिकों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है. मामले को लेकर मंगलवार को बरारी थाना की पुलिस टीम जांच के लिए नौलखा कोठी स्थित एक होटल के पास पहुंची. जहां पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच करने का प्रयास भी किया.

एमवीआइ कुणाल कश्यप की ओर से दिये गये आवेदन में उल्लेख किया गया है कि सोमवार रात 11 बजे वह हर दिन की तरह अपनी टीम में शामिल एमवीआइ हर्ष कुमार और एसवीआइ राजीव रंजन के साथ कचहरी चौक और घूरन पीर बाबा चौक के बीच वाहनों की जांच कर रहे थे. तभी एक सीमेंट लदा ट्रक वहां से गुजर रहा था. जांच में ट्रक चालक के पास किसी तरह का परमिट नहीं मिला. ट्रक पर लोड सामान ओवरलोड प्रतीत हो रहा था. इस पर ट्रक जब्त कर उसे जांच के लिए हवाई अड्डा के समीप धर्मकांटा के पास ले जाने लगे. तभी नौलखा कोठी के पास दो कार पर सवार 4-5 लोगों ने ट्रक को रोक लिया. उक्त लोगों में से एक ने अपना नाम राजीव रंजन और ट्रक का मालिक बताया. इसके बाद उन लोगों ने दुर्व्यवहार करते हुए जान मारने की नीयत से धक्का मुक्की भी की. इस पर जब एमवीआइ ने उन्हें सरकारी कार्य में सहयोग करने की बात कही तो राजीव रंजन द्वारा परिवहन टीम के कार के डैशबोर्ड पर पैसे फेंक कर वीडियो बनाया और नौकरी से हटवाने की धमकी भी दी. इसके बाद उक्त सभी अपनी कारों से और ट्रक को लेकर वहां से फरार हो गये. मामले में वहां मौजूद कारों के नंबरों की जांच करने पर एक कार जगदीशपुर के जनगांव बलुआचक निवासी संजय यादव की पायी गयी. एक अन्य कार की जानकारी निकालने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है