शिक्षक घर बैठे बना रहे हाजिरी, जांच का निर्देश

ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर मार्क ऑन ड्यूटी से उपस्थिति दर्ज कर स्कूल नहीं जाने वाले शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है

By ATUL KUMAR | April 18, 2025 1:03 AM

भागलपुर

ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर मार्क ऑन ड्यूटी से उपस्थिति दर्ज कर स्कूल नहीं जाने वाले शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. इसे लेकर जिला शिक्षा विभाग में कवायद तेज कर दी गयी है. दरअसल, जिला शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की निगरानी के लिए टीम बनाने जा रही है. टीम पोर्टल पर दर्ज उपस्थिति की जांच करेगी. विभाग को शिकायत मिल रही है कि दर्जनों शिक्षक घर बैठे हाजिरी बना रहे हैं और स्कूल नहीं जा रहे. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने अटेंडेंस कोषांग गठित कर जांच करने का निर्देश दिया है. बताया कि पोर्टल के माध्यम से पता लगाया जा रहा है कि जिले में कितने शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर हैं. सही संख्या मिलने के बाद उन शिक्षकों की भी जांच होगी. पिछले एक सप्ताह से मार्क ऑन ड्यूटी के जरिए उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. बताया जा रहा है कि विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले में 50 से 70 शिक्षक ऐसे हैं, जिनकी उपस्थिति व कार्यों की निगरानी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है