bhagalpur news. प्राचीन इतिहास विभाग में हेड नहीं, पैट परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थी परेशान

टीएमबीयू में पैट परीक्षा पास कर चुके छात्र-छात्राओं का मेथोडोलॉजी कोर्स में नामांकन लिया जायेगा

By ATUL KUMAR | April 9, 2025 12:59 AM

भागलपुर टीएमबीयू में पैट परीक्षा पास कर चुके छात्र-छात्राओं का मेथोडोलॉजी कोर्स में नामांकन लिया जायेगा. इससे पहले पीजी विभागों में उन विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा. इसके बाद फाइनल लिस्ट तैयार कर रिसर्च वर्क में नामांकन लिया जायेगा. इसे लेकर विवि से सभी पीजी विभागों को पत्र भेजा गया है. सारी प्रक्रिया इसी माह में पूरा करना है. कुछ विभाग तो इंटरव्यू के लिए शेड्यूल तक जारी कर दी है.

दूसरी तरफ पीजी प्राचीन इतिहास विभाग में करीब ढ़ाई साल से ज्यादा समय से नियमित हेड नहीं रहने के कारण पैट परीक्षा 2023 पास कर चुके छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ गयी है. विद्यार्थी लगातार विभाग का चक्कर लगा रहे है, लेकिन साक्षात्कार से संबंधित जानकारी नहीं मिल पा रही है. इस बाबत कुछ विद्यार्थी परीक्षा नियंत्रक से मिले और मामले से अवगत कराया. छात्रों का कहना था कि उनलोगों का इंटरव्यू कौन लेंगे. कब तिथि जारी होगी. हालांकि, परीक्षा नियंत्रक स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे थे. नाम नहीं छापने के शर्त पर छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्राचीन इतिहास विषय में कुल 25 सीट है. इसमें 23 विद्यार्थियों ने पास किया है, लेकिन उनलोगों का मेथोडोलॉजी कोर्स में नामांकन के लिए विभाग से इंटरव्यू के लिए कोई तिथि जारी नहीं की गयी है.

उधर, विवि वित्त समिति के सदस्य आशीष कुमार सिंह ने विवि प्रशासन से मांग की है कि विभाग में नियमित हेड दिया जाये, ताकि पैट परीक्षा पास कर चुके छात्र-छात्राओं को समय रहते इंटरव्यू की प्रक्रिया की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है