bhagalpur news. प्राचीन इतिहास विभाग में हेड नहीं, पैट परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थी परेशान
टीएमबीयू में पैट परीक्षा पास कर चुके छात्र-छात्राओं का मेथोडोलॉजी कोर्स में नामांकन लिया जायेगा
भागलपुर टीएमबीयू में पैट परीक्षा पास कर चुके छात्र-छात्राओं का मेथोडोलॉजी कोर्स में नामांकन लिया जायेगा. इससे पहले पीजी विभागों में उन विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा. इसके बाद फाइनल लिस्ट तैयार कर रिसर्च वर्क में नामांकन लिया जायेगा. इसे लेकर विवि से सभी पीजी विभागों को पत्र भेजा गया है. सारी प्रक्रिया इसी माह में पूरा करना है. कुछ विभाग तो इंटरव्यू के लिए शेड्यूल तक जारी कर दी है.
उधर, विवि वित्त समिति के सदस्य आशीष कुमार सिंह ने विवि प्रशासन से मांग की है कि विभाग में नियमित हेड दिया जाये, ताकि पैट परीक्षा पास कर चुके छात्र-छात्राओं को समय रहते इंटरव्यू की प्रक्रिया की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
