bhagalpur news.नामांकन को लेकर फिर स्कूलों की दौड़ लगाने लगे विद्यार्थी व अभिभावक

एक बार फिर भागलपुर जिला शिक्षा कार्यालय में नामांकन को लेकर विद्यार्थी और अभिभावकों की दौड़ शुरू हो गयी है.

By ATUL KUMAR | April 9, 2025 12:53 AM

भागलपुर – एक बार फिर भागलपुर जिला शिक्षा कार्यालय में नामांकन को लेकर विद्यार्थी और अभिभावकों की दौड़ शुरू हो गयी है. मंगलवार को 30 से अधिक छात्र-छात्राएं अपने नजदीकी स्कूलों में नामांकन की इच्छा लेकर जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचे थे. कार्यालय कार्य से जिला शिक्षा पदाधिकारी के बाहर रहने के कारण छात्र-छात्राओं को जिला शिक्षा कार्यालय में किसी प्रकार का संतोषजनक आश्वासन नहीं दिया गया और डीईओ के आने के बाद फिर आने को कहा गया. लिहाजा छात्र-छात्राएं और अभिभावक मायूस हो कर अपने घरों को लौटे. रतनगंज की छात्रा रिया रानी, सुहानी कुमारी, रागिनी कुमारी, लूसरी कुमारी, मीरा कुमारी, निभा कुमारी, साक्षी कुमारी, राखी कुमारी, रिमझिम कुमारी, अंकिता कुमारी, अंशु कुमारी, करण कुमार, मोहनपुर के आशीष कुमार, अश्विनी कुमार, रौनक कुमारी, निशु कुमारी, निमित राज, भवानीपुर नवगछिया के कुंदन कुमार, हिंमांशु कुमार, पीयूष कुमार सभी छात्राओं ने कहा कि उनलोगों ने आठवीं की परीक्षा पास की है. उनलोगों को उनके घर से पांच से आठ किलोमीटर दूरी वाले स्कूलों में नामांकन लेने कहा जा रहा है. जहां वे लोग नियमित नहीं जा सकेंगे. ऐसी स्थिति में वे अपने घर के पास वाले उच्च विद्यालय में ही पढ़ना चाहते हैं, लेकिन उनलोगों की सुनने वाला कोई नहीं है. अभिभावकों ने बताया कि वे लोग फिर यहां पहुंचेंगे और पदाधिकारी के समक्ष अपनी बात रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है