Bhagalpur news मायके जाने से रोका, तो गले में फंदा लगा की आत्महत्या

शाहकुंड सजौर थाना क्षेत्र दरियापुर गांव के मनीष यादव की पत्नी पुष्पम कुमारी (24)ने रविवार को घर में गले में फंदा डाल आत्महत्या कर ली.

By JITENDRA TOMAR | December 7, 2025 11:18 PM

शाहकुंड सजौर थाना क्षेत्र दरियापुर गांव के मनीष यादव की पत्नी पुष्पम कुमारी (24)ने रविवार को घर में गले में फंदा डाल आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर सजौर पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. विवाहिता पुष्पम कुमारी मायका जाने के लिए लंबे समय से परिजनों से मांग कर रही थी. रविवार को पुष्पम मायका जाने के लिए तैयार हुई, तो ससुराल पक्ष के लोगों ने रोक लगा दी. ससुराल पक्ष की इस हरकत से नाराज पुष्पम ने गले मे फंदा लगा आत्महत्या कर ली. विवाहिता को एक पुत्री है. पुष्पम का मायका तारापुर बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों से आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

प्रशिक्षु आईएएस को समस्याओं से कराया अवगत

शाहकुंड प्रखंड मुख्यालय में प्रशिक्षु आईएएस जतिन कुमार से प्रमुख अंजना देवी, उपप्रमुख तरन्नुम अनवर, पंस ममता शर्मा, चंदा देवी सहित अन्य ने गुलदस्ता भेट की. पंसस ने प्रशिक्षु आईएएस को स्थानीय समस्याओं से अवगत करा निदान की मांग की. मौके पर बीडीओ राजीव रंजन सिंह मौजूद थे.

बालू माफिया कर रहे जनसुराज नेता की रेकी

सामाजिक कार्यकर्ता झंडापुर के पवन चौधरी की दिनचर्या की रेकी हो रही है. इस को लेकर उन्होंने झंडापुर थाने में आवेदन देकर की है. आवेदन में बताया है कि झंडापुर के वीरू मिश्रा व अमन कुमर अवैध रूप से हरियो के त्रिमुहान से चोरहर कोसी घाट तक नदी किनारे से सफेद बालू का अवैध खनन कर चिमनी भट्ठा वाले को बेचता है. मैं सामाजिक कार्यकर्ता होने नाते विरोध करता हूं, तो मुझे धमकी देता है कि चुपचाप घर में बैठो. नहीं तो कभी भी तुम्हारे साथ अप्रिय घटना घट सकती है. आवेदन में कहा है कि मैं जब भी घर से निकलता हूं, तो इनके आदमी रेकी करते हैं. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि कभी भी मेरे साथ अप्रिय घटना हो सकती है. अगर मेरे साथ कुछ भी अप्रिय घटना होती है, तो उक्त नामजद के अलावा अवैध खनन में शामिल कुछ आपराधिक तत्व व कुछ ईंट भट्ठा वाले जिम्मेदार होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है