Bhagalpur news एनडीए के शासनकाल में राज्य का हो रहा है चहुंमुखी विकास : प्रीति शेखर

गांव चलो अभियान की प्रभारी प्रीति शेखर ने शाहकुंड मुख्य बाजार में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए के शासनकाल में राज्य का चहुंमुखी विकास जारी है.

By JITENDRA TOMAR | April 13, 2025 11:33 PM

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह गांव चलो अभियान की प्रभारी प्रीति शेखर ने शाहकुंड मुख्य बाजार में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए के शासनकाल में राज्य का चहुंमुखी विकास जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार के विकास में किये कार्य को गिनाया. उन्होंने कहा कि सुलतानगंज से हवाई सेवा की घोषणा साहसिक कदम है. लोगों में एनडीए सरकार के प्रति हर्ष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि सुलतानगंज विस सीट से एनडीए प्रत्याशी की जीत तय है. 2025 में फिर से एकबार एनडीए सरकार बनाने का आह्वान किया. उन्होंने 2005 से पहले राज्य में सरकार की याद दिलायी. इसके पूर्व एनडीए कार्यकर्ताओं ने सैकड़ो घरों में दस्तक दे लोगों को एनडीए सरकार के कार्य को गिनाया और पुःन सरकार बनाने का आह्वान किया. मौके पर अमरजीत कुमार,प्रफुल्ल सिंह, रोबिन सिंह, गोपाल सिंह, संजय पोद्दार, पंकज ठाकुर, सुबोध कुशवाहा, मनोज गुप्ता, पारसनाथ सिंह, बबीता कुमारी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे.

भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन व सम्मान समारोह

कहलगांव शारदा पाठशाला टाउन हॉल में रविवार को भाजपा के कहलगांव विस स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन व कार्यकर्ता सम्मान समारोह हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई. कार्यक्रम में कहलगांव विस के आठों मंडलों के सक्रिय व सम्मानित कार्यकर्ताओं को विधायक पवन यादव ने सम्मानित किया. मंच संचालन वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गौतम कुमार चौधरी ने किया. विधायक ने कहलगांव क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत कर कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह आगामी विस चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएं. उन्होंने कहा कि पिछली बार भाजपा ने बिहार में जो कीर्तिमान स्थापित किया, उसे दोहराने का संकल्प हम सब को लेना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से दिन-रात जनसंपर्क अभियान शुरू करने का आग्रह किया. सम्मेलन में संतोष शाह, उमाशंकर, विजय कुशवाहा, नितेश सिंह, खुशबू, रूपा शाह, इं श्रीकांत, चंदन चंद्राकर, सज्जन अवस्थी, राजकुमार चौधरी, मनोज शाह, प्रभास सिंह, ओमप्रकाश मंडल, सुशांत कुमार, मारुति नंदन, अनुज दुबे, सरवन कुशवाहा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है