bhagalpur news. स्टूडेंट प्रोग्रेस रिपोर्ट अपडेट में सुस्ती, डीईओ ने दिए सख्त निर्देश
सरकारी स्कूलों में परीक्षा समाप्त हो चुकी है. रिजल्ट जारी कर नया सत्र शुरू हुए 15 दिन से अधिक बीत चुके हैं
By ATUL KUMAR |
April 19, 2025 12:45 AM
...
भागलपुर : सरकारी स्कूलों में परीक्षा समाप्त हो चुकी है. रिजल्ट जारी कर नया सत्र शुरू हुए 15 दिन से अधिक बीत चुके हैं. बावजूद स्टूडेंट प्रोग्रेस रिपोर्ट अब तक पूरी तरह ई-शिक्षा पोर्टल पर अपडेट नहीं हो सकी है. इसे लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंडों को जल्द रिपोर्ट अपलोड करने का निर्देश दिया है. कक्षा एक से पांच तक के 2,53,323 छात्रों की रिपोर्ट अपलोड होनी है. अब तक सिर्फ 1,40,985 रिपोर्ट ही पोर्टल पर डाली गई है. नवगछिया प्रखंड सबसे फिसड्डी है, जहां सिर्फ 15.78 फीसदी रिपोर्ट अपडेट हुई है. वहीं, जगदीशपुर प्रखंड सबसे आगे है, जहां 76.09 फीसदी रिपोर्ट अपलोड हो चुकी है. कक्षा नौ से 12 तक की स्थिति और भी खराब है. कुल 1,35,152 छात्रों की रिपोर्ट में से अब तक सिर्फ 22,835 रिपोर्ट ही अपडेट की गई है. नगर निगम क्षेत्र की स्थिति सबसे खराब है, जहां सिर्फ 40 छात्रों की रिपोर्ट अपडेट हुई है. इस्माइलपुर प्रखंड सबसे बेहतर प्रदर्शन में है, जहां 72 फीसदी रिपोर्ट अपलोड हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है